November 28, 2024
13

बिजनौर। भाकियू हिंद के कार्यकर्ताओं ने जिले में लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने पर डीएम- एसपी को सम्मानित किया। भाकियू हिंद के प्रदेश प्रवक्ता अकील अंसारी ने बताया कि 35 सालों के दौरान जिले में पहली बार ऐसा लोकसभा चुनाव हुआ, जो चुनाव के दौरान कोई भी छुटपुट घटना नहीं हुई जिसका श्रेय जिला प्रशासन को जाता है।
चांदपुर से भारतीय किसान यूनियन हिंद के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम अंकित कुमार अग्रवाल एवं एसपी नीरज कुमार जादौन को सम्मानित किया है। भाकियू हिंद के प्रदेश प्रवक्ता अकील अंसारी एवं जिलाध्यक्ष मोहम्मद आफताब उर्फ बबलू के नेतृत्व में पहुंचे और अधिकारियों को शाॅल उढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने जिले में लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया है । इस दौरान भारतीय किसान यूनियन हिंद के प्रदेश प्रवक्ता अकील अंसारी ने कहा कि उन्होंने बहुत से चुनाव देखें और चुनाव लड़ाए है, तथा अलग अलग पार्टियों को वोटिंग भी की और पार्टियों में भी जुड़ाव रहा है। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन ने जो सराहनीय काम किया है। डीएम एवं एसपी ने लोकसभा चुनाव की जिस तरह से कमान संभाली वह सम्मान के योग्य है। तथा लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराया और कोई किसी तरह की घटना नही हुई जिसका श्रेय डीएम एसपी को जाता है।
जिसको लेकर गुरुवार को डीएम अंकित कुमार अग्रवाल एवं एसपी नीरज कुमार जादौन को सम्मानित किया। इस दौरान भाकियू हिंद के प्रदेश प्रवक्ता अकील अंसारी, जिलाध्यक्ष मोहम्मद आफताब उर्फ बबलू, जिला सचिव कृष्णा कुमार, ज़िला कोषाध्यक्ष रईस अहमद उर्फ लड्डन, मुन्ना खान एवं मोहम्मद अजमल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *