भदोही। नगर के स्टेशन रोड स्थित जलालपुर होटल मेघदूत के सामने जन सहयोग एवं विकास संस्थान सोरांव प्रयागराज द्वारा भदोही महोत्सव एवं दुबई कार्निवाल 21 फरवरी से हुआ शुभारम्भ। प्रदर्शनी के आयोजक पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि भदोही महोत्सव एवं कार्निवाल में दुबई सिटी भदोही शहर में पहली बार देखने को मिल रहा है। एक ही छत के नीचे दुनिया के अजूबा चीजो को देखने का मौका है।दुबई सिटी की पूरी थीम तथा दुबई सेल्फी प्वाइंट, एफिल टावर, लंदन ब्रिज, बुर्ज खलीफा सहित कई प्रांतों की दुकानें हैं जिनमे सहारनपुर की फर्नीचर, ज्वेलरी, खिलौने, कैंटीन खाने पीने की व्यवस्था से लैस रहेगा जो आने वाले सभी का आकर्षण का केंद्र है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदर्शनी में 19 दिनों के लिए शॉपिंग के लिए स्टाल लगाए गए हैं वहीं पर छोटे एवं बड़ो के लिए झूला है जो लोगो को आनन्दमय रहेगा। बताया कि प्रदर्शनी में इंट्री सुबह 11 बजे से शाम 9 बजे तक तथा इंट्री फीस मात्र 20 रुपया है। कहा भदोही के स्नेही लोग एक बार अवश्य प्रदर्शनी में आकर एक ही छत के नीचे दुनिया के अजूबा इमारतों को अवश्य देखें और देश के कई प्रांतों से आए हुए आकर्षक सामानों का जरूर अवलोकन करें।