ललितपुर- कलेक्टर सभागार में हीट वेव कर योजना तैयार किए जाने हेतु हित में पूर्व जिलाधिकारी के निर्देशन में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संबंधित सभी विभागों का प्रतिभाग रहा एवं सभी संबंधित विभागों को अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिए गए की हीट वेब के प्रभाव को कम करने हेतु बेहतर व्यवस्था एवं तैयारी की जाए आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह द्वारा हीट वेव के इफेक्ट को रोकने के तरीके और है विभागों द्वारा बेहतर व्यवस्था किए जाने संबंधी जानकारी दी गई।
अवेयरनेस हेतु चौपाल, गोष्ठी एवं प्रतिक्षालयों व सार्वजनिक स्थलों में पानी के मटके, पशु पक्षियों हेतु दाने की व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई।
बैठक में सिंचाई खंड द्वारा तालाब में पानी भराव, जिला पंचायत राज विभाग द्वारा प्रभावित ग्रामों में पानी के टैंकर, नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा पानी के टैंकर की व्यवस्था करना, अधिक गर्मी के प्रभावित होने वाले ग्रामों में चिन्हित करना एवं बेहतर व्यवस्था करना आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड/नोडल बाढ़, जिला पूर्ति अधिकारी, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महरौनी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।