November 22, 2024
13

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने व उनकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान मादक पदार्थ/ अवैध शराब/ अवैध शस्त्र/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी बीसलपुर जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में थाना बरखेड़ा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.02.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.ओमदेव पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम बढारा थाना दियोरिया कलां जनपद पीलीभीत 2.उमेश कुमार पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम ललौरी खेड़ा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत 3. केशवपाल पुत्र स्वर्गीय रामभजन निवासी मोहल्ला दुर्गाप्रसाद थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को ग्राम भोपतपुर तिराहे से ग्राम रम्पुरा नत्थू को जाने वाली सड़क से मोटर-साईकिल चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ग्राम दौलतपुर पट्टी में किराना स्टोर की दीवार काटकर चोरी गया माल निहार शान्ति आवंला 24 सीसी, कमला पसन्द पान मसाला 2 पैकेट, टी0 प्रीमियम जर्दा 4 पैकेटे, कैप्सटन सिगरेट की 62 डिब्बी, गोल्ड फ्लैक की 7 डिब्बी, गोल्डी हल्दी पाउडर दो पैकेट, कोलगेट पैस्ट सिबाका 1 पैकेट, बादाम 250 ग्राम 3 पैकेट, लगभग 1500 ग्राम खुले बादाम, थैली में मोहिनी चाय 3 पैकेट, कपडे के बैग में 82 सिक्के 10 रूपये, 15 सिक्के 1 रूपये, 24 सिक्के 2 रूपये, 272 सिक्के 5 रूपये, कुल 2243/- रूपये* बरामद हुये जिसके सम्बन्ध में थाना बरखेड़ा पर मु0अ0सं0 24/2024 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 पंजीकृत है। अभियुक्तगण के कब्जे से कस्बा बिलसंड़ा से चोरी गयी मोटर-साईकिल एचएफ डीलक्स नं0 यूपी 27 यू 4877 बरामद हुयी जिस पर अभियुक्तगण द्वारा मोटर-साईकिल की पहचान छिपाने के लिये फर्जी नम्बर प्लेट नं0 यू0पी0 25 बी क्यू 9149 लगाई हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना बिलसंडा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *