भदोही। नगर के नेशनल कॉलेज में भदोही के युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने 13 अगस्त को होने वाले विशाल तिरंगा यात्रा को लेकर वेलेंटियर कमेटी की बैठक की। बैठक में 25 वेलेंटियर को तिरंगा यात्रा का क्षेत्र के अनुसार जिम्मेदारी प्रदान किया।और कमेटी का अध्यक्ष अशोक मिश्र को प्रदान किया। डीएम सिंह गहरवार ने कहा यह विशाल तिरंगा यात्रा सर्व समाज का है और विकसित भारत संकल्प का यह यात्रा है।जिसमे हजारों की संख्या में युवा उपस्थित हो रहे है। श्री गहरवार ने कहा यह सातवे वर्ष का अनवरत तिरंगा यात्रा राष्ट्र प्रथम की ओर जनपद की भविष्य की पीढ़ी को संदेश देगा।इस यात्रा में मुख्य अतिथि जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और भदोही के सांसद डा विनोद बिंद रहेंगे ।कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 11 बजे नेशनल कॉलेज तिराहे से प्रारंभ होकर रजपुरा, गजिया,लिप्पन तिराहा,अजीमुल्ला चौराहा,होते हुए नई बाज़ार स्थित स्वामी विवेकानंद चौराहे तक जाएगी वहा स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके यात्रा को समाप्त किया जाएगा। डीएम सिंह गहरवार ने जनपद वासियों से यात्रा में शामिल होने का आवाहन किया है।इस बैठक में सर्वेश राय,इब्राहिम अंसारी,अजीत दुबे,चंद्र शेखर यादव,सुमित पाल, मेराज,जय प्रकाश पटेल,आदि लोग शामिल रहे।