भदोही। इस मुल्क में रहने वाले पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों को भाजपा सरकार द्वारा इस कदर सताया जा रहा है कि वे बेबस नजर आ रहे हैं। उनकी जुबान को बंद करने की कोशिश की जा रही है ताकि वे अपने अधिकार मांग न सकें लेकिन याद रहे बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के बनाये हुए संविधान के मुताबिक पिछड़े और दलितों के अधिकार को कोई छीन नही सकता। उक्त बातें भदोही विधानसभा के मनीगंज बाज़ार छतरीपुर सुरियावां में आयोजित समाजवादी पार्टी के पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने पिछड़े दलित के लोगो को संबोधित करते हुए कहा। श्री सिद्दीकी ने कहा भाजपा सरकार में हर जगह पिछड़े दलित मां बहनों की इज्जत तार-तार हो रही है हत्या, बलात्कार खुले आम हो रही लेकिन अफसोस सरकार चुप्पी साधे हुई है। सरकारी नौकरी में पीडीए युवाओं के लिए कोई जगह नही है पढ़ लिख कर दरबदर भटकने पर मजबूर हो गए है। कहा महंगाई का आलम यह है कि इनके घरों में महीनों-महीनों चूल्हे नही जल रहे है किसी तरह वे अपने परिवार का भ्रण पोषण कर रहे हैं। किसानो को कोई सुविधा नही मिल रही है वे आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए हैं। कहा भाजपा सरकार अंग्रेजो के नक्शे कदम पर चलते हुए पिछड़े और दलित को गुलामी की बेड़ियां पहनाना चाहती है लेकिन भाजपा सरकार को शायद मालूम नही है कि देश आजाद हो चुका है बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने पिछड़े और दलितों को इस मुल्क में स्वतंत्र रूपी जीने का अधिकार दिया है। कहा 80 फीसदी पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक इस मुल्क की शान हैं इस मुल्क की बगिया की खूबसूरत तस्वीर है। श्री सिद्दीकी ने कहा भाजपा की मानसिकता भारत में रहने वाले पिछड़े दलितों को शिक्षा, राजनीति तथा सामाजिक गतिविधियों से दूर कर गुलाम बना कर रखा जाए। कहा भाजपा सरकार चंद किलो अनाज का लालच देकर गुमराह करने का काम करती है। कहा उत्तर प्रदेश में पिछड़ो दलितों के लिए कोई नौकरी नही है इस लिए नही है कि यहां पर भाजपा की सरकार है वहीं बिहार राज्य में 4 लाख नौकरी देकर पीडीए को आगे बढ़ाने का काम किया गया। कहा रसोई गैस में बेतहाशा मूल्य वृद्धि कर गरीबो के चूल्हे को बुझा दिया गया। कहा आज भाजपा सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान को बदल कर पीडीए के हक और हुक़ूक़ को छीनना चाह रही है। कहा मेरे पिछड़े दलित के लोगो को प्रभुत्ववादी ताकतों ने सबसे पीछे लाइन में लाकर खड़ा कर दिया है जो सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक दृष्टि से वंचित करने का भाजपा सरकार षड्यंत्र रच रही है। कहा पीडीए मूलरूप से पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक के शोषण, उत्पीड़न व उपेक्षा के खिलाफ उठती हुई आवाज, चेतना और अनुभूति से जन्मी उस एकता का नाम है जिसमे हर वर्ग के वे सब लोग भी शामिल हैं जो मानवता के आधार पर इस तरह की नाइंसाफी के खिलाफ है। कहा आगामी लोकसभा के चुनाव में जनविरोधी, शोषणकारी और साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता से हटा कर सपा का परचम लहराएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गेना लाल सरोज व संचालन प्रमोद यादव ने किया। इस मौके पर उमाकांत यादव प्रधान, अजीत यादव पप्पी, मुलायम यादव, भोला प्रजापति, डॉ बीएन यादव, मो. असलम, गुलाब सरोज, दयाशंकर सरोज, विनोद सरोज, मनोगी यादव प्रधान, अरुण कुमार गौतम गोपाल सरोज, सर्वजीत यादव, सुखपति यादव, मुरलीधर सरोज, अखिलेश सरोज, राजपति यादव, भैरव यादव, पंधारी यादव, अनिल विश्वकर्मा, रामराज यादव, भोला यादव आदि प्रमुख रूप से रहे।