कैथल (कृष्ण प्रजापति): गांव नैना के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि बाला पचार की देखरेख में गोद भराई कार्यक्रम किया गया और अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। सीडीपीओ द्वारा कार्यक्रम में पहुंची सभी महिलाओं को पोषण की जानकारी दी गई और साथ ही एड्स जैसे भयानक रोग के बारे में भी सावधानी बरतनी को लेकर विशेष जानकारी दी गई। सुपरवाइजर अनु रानी ने मोटे अनाज व मिक्स अनाज के महत्व को समझाया। शशि बाला सीडीपीओ ने बताया कि पौष्टिक आहार अच्छे स्वास्थ्य की पूंजी है और शिशु को जन्म से 6 महीने के बाद पौष्टिक आहार देना शुरू कर देना चाहिए और माताओं को भी जन्म देने से पूर्व भी पौष्टिक आहार लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को फल, सब्जी, बिस्कुट, गुड़, चना आदि (पौष्टिक आहार) से भरी टोकरी देकर गोद भराई की रस्म की गई। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वर्कर अमरजीत, सरोज, राजबाला, रामरति व कमलेश व अन्य हेल्पर्स उपस्थित रही।