शिकारपुर। रविवार को बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर कार्यालय नगर पालिका परिषद शिकारपुर, मोहल्ला कोटशरखाँ व मोहल्ला नौगंज स्थित अंबेडकर पार्क में अध्यक्ष महोदया नगर पालिका परिषद शिकारपुर श्रीमती राजबाला देवी व अधिशासी अधिकारी सुश्री नीतू सिंह,सभासदगण व कर्मचारिगणों द्वारा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह ने कहा कि बाबा साहब की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, उनके बताए गए विचारों पर चलें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज को एक समान जोड़ने का कार्य किया है। भारतीय संविधान बनाने में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उनके विचार था कि समाज में समता होनी चाहिए। सभी को बराबर का सम्मान अधिकार एवं न्याय मिलना चाहिए। डॉ अंबेडकर जी का पूरा जीवन संघर्ष सत्य निष्ठा लगन में वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है।
इस अवसर पर गौतम कुमार सूर्यवंशी सूर्यकांत शर्मा, वीरेंद्र कुमार गर्ग, राजेंद्र सिंह लोधी, रनजीत सैनी, विनय कुमार,
धीरज कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।