November 25, 2024
16

ललितपुर – बुंदेलखंड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बुंदेलखंड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में ललितपुर जिले में विगत दिनों बेमौसम बारिश , ओलावृष्टि , आंधी तूफान से हुई फसल नुकसान पर किसानों की बेहद दयनीय हालत पर गहरी चिंता व्यक्त की गई ।
बुंदेलखंड विकास सेना प्रमुख टीटू ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से गेहूं मटर एवं मसूर आदि फसल को भारी नुकसान हुआ है । ओलावृष्टि और आंधी तूफान इतना भयंकर था कि बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हो गए हैं इस तूफान का कहर सदर तहसील के ग्राम हरपुरा, झरकौन, रघुनाथपुरा एवं रजवारा आदि गांव के साथ साथ तालबेहट बांसी और जखौरा से होकर गुजरा है जहां पर अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा ज्यादा नुकसान हुआ है सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल में हुआ है अत्यधिक बारिश के साथ तेज हवाओं से गेहूं की फसल खेत में ही बिछ गई है । इसके अलावा मटर चना , मसूर की कटी हुई फसल जो खेतों में पड़ी थी उसको भी भारी नुकसान पहुंचा ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि बीमा कंपनियां योजनाबद्ध तरीके से मनमानी करते हुए तकनीकी कारणों की कमी बताकर भोलेभाले गरीब किसानों को उनकी क्षतिपूर्ति से वंचित कर देती है । और इस षणयंत्र में राजस्व विभाग की मिलीभगत रहती है । उन्होंने यह भी का कि पिछली खरीफ फसल के नुकसान का बीमाक्लेम अभी तक नहीं दिया गया । बु. वि. सेना ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि तत्काल प्रभाव से बीमा कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगाकर किसानों को उनके नुकसान का मुआवजा और बीमाक्लेम दिया जाय अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्रा आन्दोलन छेड़ने को बाध्य हो जायेगी बैठक में बु.वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया , फूलचंद रजक , राजकुमार कुशवाहा , कदीर खान, अमर सिंह बुंदेला, पुष्पेंद्र शर्मा, नंदराम कुशवाहा , पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला, प्रदीप साहू विनोद साहू संतोष ,जगदीश झा, कमलेश कुशवाहा , गफूर खान, खुशाल बरार के साथ-साथ ग्राम हरपुरा-झरकोन के किसान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *