October 31, 2024
Assistant Divisional Transport Officer (Administration) Ghazipur Soumya Pandey RTO hoisted the flag

Assistant Divisional Transport Officer (Administration) Ghazipur Soumya Pandey RTO hoisted the flag

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन)गाजीपुर सौम्या पांडे आरटीओ ने किया ध्वजारोहण*
कृपाशंकर यादव
गाजीपुर। आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एआरटीओ सौम्या पांडेय ने ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया,क्योंकि आज के ही दिन स्वतंत्र भारत में संविधान को लागू किया गया एवं देश को धर्म निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया। संविधान के माध्यम से भारत के समस्त नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता एवं न्याय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया। गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्रीय स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। आओ सभी मिलकर देश के शहीदों, राष्ट्रभक्तों, देशभक्तों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आदर एवं सम्मान अभिव्यक्त करें एवं हर्षाेल्लास से हमारे राष्ट्रीय पर्व को मनाये तथा यह प्रण करे कि राष्ट्र की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे जिस ध्वजारोहण कार्यक्रम में आर आई संतोष पटेल, राजेश सिंह, संजय सिंह, मोहम्मद,बाबू चंदन सिंह, अमल त्रिपाठी ,अरुण श्रीवास्तव,आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *