सोनभद्र। बेसिक शिक्षा परिषद का नवीन सत्र एक अप्रैल से प्रारम्भ हो गया है। कक्षा एक और कक्षा छह में नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र घोरावल के प्रा.वि.खुटहां पर एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने सेवित बस्ती के छात्र जिन्होंने कक्षा एक में प्रवेश हेतु आयु पूरी कर ली है, उनको तिलक लगाकर माल्यार्पण कर व किताबें प्रदान कर उनका नामांकन किया। बच्चे माल्यार्पण व तिलक के बाद बहुत ही प्रसन्न दिखे। एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने बताया कि, शासन की मंशा है कि कोई भी बच्चा नामांकन से छूटने न पाये और सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो। इसके लिए नवीन सत्र में अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों को निःशुल्क किताबें , ड्रेस,जूता मोजा, स्वेटर व स्टेशनरी के साथ गर्म पका पकाया भोजन भी स्कूलों में प्रदान किया जा रहा है। उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुये उन्होंने सभी बच्चों के नामांकन व ठहराव हेतु प्रयास करने पर जोर दिया। नवीन शैक्षिक सत्र की पुस्तकें आ चुकी हैं, बच्चों को किताबों का सेट भी प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हसनैन अली , वन्दना, अनीता, प्रतिभा, प्रभात, प्रभावती व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।