ललितपुर- प्रादेशिक सेना के जवानों का दल साईकिल द्वारा सियाचिन से इंदिरा प्वांइट पर निकले जवानों का ललितपुर में श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय में पहुॅचनें पर मुख्य अतिथि मनोहर लाल पंथ (मंत्री उत्तर-प्रदेश शासन) रामरतन कुशवाहा सदर विधायक, अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, प्रबन्धक कमलेश चौधरी प्रबन्ध समिति व महाविद्यालय प्राचार्य, एवं समस्त स्टॉफ, एन0सी0सी0 कैडेट्स के द्वारा माला पहनाकर एवं पुष्प बरसाकर भव्य एवं दिव्य स्वागत किया गया, तत्पश्चात् एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथियों एवं सेना के जवानों को कार्यक्रम सभागार तक पहुॅचाया, मुख्य अतिथियों एवं सेना के कमांडर द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्जवलन, पूजन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान के पश्चात किया गया। मनोहर लाल पंथ मंत्री उ0प्र0 शासन ने कहा कि सेना ने अपना समस्त जीवन देश के लिये न्यौछावर करते हैं, हमारा परम कर्तव्य है कि सेना का पूरा सम्मान तन मन धन से किया जाये, सेना की विरासत भविष्य की पीढियों के लिये संरक्षित होनी चाहिये।
रामरतन कुशवाहा सदर विधायक ने कहा कि हर परिस्थिति में जवान सेवा के लिये तत्पर तैयार रहते हैं जिनकी बदौलत हम सभी देशवासी चैन की नींद सोते है। श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय ललितपुर की तारीफ करते हुये कहा कि महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ एन0सी0सी0 के माध्यम से देश की सेना को तैयार करनें मे अहम भूमिका निभा रहा है। अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव नें कहा कि देश के जवान जान हथेली पर रखकर सभी देश वासियों की रक्षा करते हैं एवं अपना जीवन देश की आन-वान-शान के लिये न्यौछावर करते हैं।
प्रबन्धक कमलेश चौधरी जी ने कहा भारतीय सेना अदम्य साहस एवं पराक्रम का प्रतीक है, बड़ी आत्मीय प्रसन्नता है कि देश के जवानों का स्वागत करनें का हम सभी को सौभाग्य प्राप्त हुआ, सेना हम सभी देश वासियों की सुरक्षा के लिये दिन रात जागकर हमारी रक्षा करती है एवं समस्त उपस्थित छात्रों को संदेश दिया कि देश की सेवा के लिये सेना में जानें हेतु हर सम्भव मदद् के लिये महाविद्यालय सदैव तैयार रहेगा।
महाविद्यालय सभागार में एन0सी0सी0 कैडेट्सों द्वारा देश भक्ति गीतों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सैनिकों के पराक्रम के बारे में कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी की ऑखें नम कर दी, तथा भारत माता की जयकारों की घोष से महाविद्यालय परिसर का सभागार गूॅज उठा, यात्रा पर निकले जवान एक दिन में 100 से 120 किलोमीटर का सफर साइकिल से पूरे जोश के साथ तय कर रहे हैं प्रादेशिक सेना के 75 साल पूरे होने के मौके पर सियाचिन से इंदिरा पॉइंट तक 21 जवान 5500 किलोमीटर की लंबी यात्रा साइकिल से तय कर रहे हैं 9 अक्टूबर 1949 को प्रादेशिक सेना की स्थापना की गई थी
कमांडर अभयजीत सिंह ने कहा कि प्रदेसिक सेना के जवान शिखर से लेकर पृथ्वी की तह में तिरंगा झण्ड़ा फहरायेंगे। हमारी सेना नें प्रमुख अभियानों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया है और वीरता तथा विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किए हैं प्रादेशिक सेना अब तक 92 हजार हेक्टेयर जमीन पर 9 करोड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ी भूमिका निभा रही है।
अपनी पूरी यात्रा के दौरान टीम स्थानीय समुदायों एवं सैनिकों एनसीसी0 कैडेट्स भारतीय सेवा के दिग्गजों और युद्ध नायकों के परिवारों से जुड़ी रही है उन्होंने युवाओं को भारतीय सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित करने एसाहस की भावना को बढ़ावा देने और वृक्षारोपण पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर जोर देने के लिए गतिविधियां भी आयोजित की है। एनसीसी0 कैडेट्स एवं महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिनमें देश के प्रति को समर्पित नाटक एवं गीतों में विशेष बुन्देला, निकिता , महक नेे बॉर्डर एक्ट कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। तथा अन्य प्रस्तुति में अर्चना, महक, प्ररणा, मुस्कान, चाहत राजा, डोली, चन्दा ,ईशु चौरसिया, अजब सिंह, सोनू राजा, रिमझिम अंजली, अनामिका गुलशन, गुडिया, बलराम हरिशंकर, हरदेव, प्रिस रजक, राजेश, उमाकान्त कार्यक्रम के पश्चात् महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 जे0 एस0 तोमर नें आभार प्रकट किया, आज के कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संयुक्त रुप से शिवी मिश्रा, संस्कृति सोनी ने किया।
महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथियों के साथ सेना के जवानों नें वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रबन्ध तंत्र से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, प्रणव चौधरी, एवं महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम संयोजक श्री बृजेश पटैरिया, डॉ0 राकेश राजन, महेन्द्र झॉ, अतुल सोनी, सुभी जैन, एवं रानू झॉ आदि उपस्थित रहे।