November 25, 2024
IMG-20240704-WA0670

गाजीपुर । बिरनो विकास खंड क्षेत्र के शेखपुर ग्राम पंचायत में वन महोत्सव सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को हनुमान मंदिर के परिसर में वन विभाग ने पौधारोपण कर अभियान को गति दिया। इस मौके पर हरीशंकरी जिसमें पीपल पाकड़ बरगद और स्थानीय महिलाओं के द्वारा दो फलदार वृक्ष भी लगाए गए । इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी मरदह रेंज विशाल कुमार गुप्ता ने मौजुद लोगों से हरे पेड़ों की कटाई नहीं करने और अन्य लोगों को रोकने का संकल्प लिया गया। संकल्प लिया कि अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम जाने और अंजाने में प्रकृति को नुकसान पहुंचाते हैं। इसका प्रभाव हम सभी पर पड़ता, ऐसे में जरूरी है कि समय रहते हुए पेड़ों को संरक्षित करें। यदि हमने पेड़ों को संरक्षित नहीं किया तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेगी। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में सबसे अधिक दिक्कत अाक्सीजन की रही हमें पेड़ों से आक्सीजन मिलता है। बिना आक्सीजन के हम एक पल जिंदा नहीं रह सकते हैं, ऐसे में जरूरी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें। प्रधान प्रतिनिधि चंद्रिका राजभर ने कहा कि एक वृक्ष पुत्र के सामान होता है आज इतनी गर्मी जिससे सैकड़ो लोगों की हिट वेव से मौत हो गई है इससे हम सभी को सिख लेनी चाहिए की पौधे लगाएं देश बचाएं और अपने आने वाले वंशज को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने में सहयोग करें। इस मौके पर वन निरिक्षक विजय शंकर सिंह, आशीष राम, सुनिल राम, जितेश यादव, माली हरिकेश यादव बहादुर यादव शुभाष बिंद, दर्शन कुशवाहा रमई दास और बच्चन साधु मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *