November 25, 2024
Exif_JPEG_420

Exif_JPEG_420

बलिया/ स्थानीय तहसील क्षेत्र के स्थानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी के प्रभारीचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंदन सिंह बिशेन ने विशेष संचारी रोग दस्तक के अभियान के क्रम में लोगों को जागरुक करते हुए अपील की कि संचारी रोग से बचने के लिए साफ सफाई सहित अन्य चीजों पर ध्यान दें इस दौरान उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्री घर घर जा कर इसके बचाव और लक्षण तथा उपचार और सुविधाओं के प्रति जागरूक करेंगी साथ ही डेंगू फाइलेरिया मलेरिया दिमागी बुखार क्षय रोग कुष्ठ रोगियों को खोजकर सूची बनाएगी दिमागी बुखार के रोक थाम के लिए एक महीने से बारह महीने और चौबीस महीने के बच्चो को नियमित टीका लगवाएगी बुखार होने पर बिना देरी किए उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में लाए नही तो कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है आगे प्रभारी चिकित्साधिकारी ने लोगो से कहा की बाजार में जहां सफाई की व्यवस्था अच्छी न हो खाना न खाएं ताजा खाना खाएं और खाने व पेयजल को खुला न रखकर ढक कर रखें पानी और भोजन के संक्रमण से पेचिस टाइफाइड हैजा वायरल पीलिया व पेट में कीड़े हो सकते हैं पेचिस में दस्त अधिक लगती है खूनी दस्त भी हो सकती है अन्य बीमारियों में सिर दर्द उलटी जी मिचलना बुखार आदि हो सकता है घर में पहले से ओआरएस का पैकेट रखे पेचिस या डायरिया की चपेट में आने पर उसका प्रयोग करें ओएसएस पैकेट न हो तो पानी नमक व चीनी का घोल बनाकर थोड़ी थोड़ी देर पर लेते रहें खाने से पहले फल व सब्जियों को ठीक से धोएं खाने से पहले हाथ भी साबुन से ठीक से धोएं बीमारियों की चपेट में आते ही डाक्टर को दिखाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *