September 19, 2024

कांधला/कस्बे के मोहल्ला मौलानान मे मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका परिषद की ओर से एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया लोगों को रात और दिन के वक्त भी मच्छरों से जूझना पड़ रहा है। लोगों को मच्छरों के डंक से राहत पहुंचाने और मच्छरों के प्रजनन दर को कम करने के लिए नगर पालिका परिषद ने वार्ड 17 व वार्ड 23 में दवा का छिड़काव शुरु किया गया है। गर्मी और मौसम में हो रहे बदलाव से मच्छरों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। जानलेवा मच्छरों के प्रजनन के लिए यह मौसम सबसे माकूल माना जाता है। इसके प्रकोप से शहरवासी काफी समय से जूझ रहे थे। नगर पालिका परिषद पर लोगों का दबाव भी बढ़ता जा रहा था। इसके बाद नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष नजमूल इस्लाम के निर्देश पर टीम ने कदम उठाते हुए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव शुरू किया गया है। स्वच्छता निरीक्षक अमरीश कुमार ने कहा कि मौसम में बदलाव और गर्मी आते मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा था। इसे देखते हुए एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू किया गया है। कस्बे के सभी वार्डों में छिड़काव किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *