July 27, 2024

प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर महाप्रबंधक बरेका श्री बसुदेव पांडा का स्वागत किया। जाँच शिविर का शुभारम्भ करते हुए श्री बसुदेव पांडा ने बताया कि प्रत्येक रेलकर्मी का हर वर्ष स्वास्थ परीक्षण का प्रावधान किया गया है ताकि बीमारियों की प्रारंभिक जाँच कर शीघ्र उपचार किया जा सके। आजकल दोषपूर्ण खानपान, तनाव व जीवनशैली के कारण बीमारियाँ बढ़ती जा रही है जिसकी रोकथाम व उपचार के लिए नियमित रूप से स्वास्थ परीक्षण करने की आवश्यकता है। स्वस्थ कर्मी से कारखाने की उत्पादन क्षमता व गुण्वत्ता मे वृद्धि होने के साथ औधोगिक संवेदनशीलता बनी रहती है।
इस अवसर पर डॉ देवेश कुमार ने बताया कि आज इस स्वास्थ परीक्षण शिविर में बरेका अधिकारी व उनके परिवारजनो का बी.एम.आई पताकर उन्हें मोटापा से आगाह किया जाएगा ताकि जीवनशैली बीमारियों से बचाव हो सके। सभी का रक्तचाप मापन, ईसीजी व आवश्यक रक्त जाँच कर बीमारियों को प्रारंभिक अवस्था में पता करने के साथ साथ पूर्व ग्रसित बीमारी पर निगरानी बरती जायेगी। बीएमडी जांच कर हड्डियों की मजबूती तथा फाइब्रोस्कैन जांच कर लिवर की वस्तुस्तिथी देखी जा सकेगी।
इस अवसर पर जनरल सर्जन डॉ. सुनील कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. शर्मा,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मधुलिका सिंह व डॉ. प्रेक्षा पाण्डेय , अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय सिंह व डा. अमित गुप्ता, फिजीशियन डॉ. मिन्हाज अहमद व डॉ. एस के मौर्या , एनेस्थेटिस्ट डॉ. विशाल मिश्रा , जनरल प्रेक्टिश्नर डॉ. स्नेहंजली शर्मा तथा दन्त सर्जन डॉ. अर्चना गुप्ता ने जांच, विशेषज्ञ सलाह व स्वास्थ शिक्षा प्रदान किया। चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ,नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपादन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य विधुत इंजीनीयर श्री एस के श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनीयर श्री शिशिर दत्त, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य सिविल इंजीनीयर श्री विनोद बमपाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पी के चौधरी, मुख्य सिविल इंजीनीयर विनोद कुमार शुक्ला,वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय, वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी टी ओ टी श्री अजय श्रीवास्तव,निदेशक ऑडिट श्री एम के श्रीवास्तव , उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री श्याम बाबू व जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार एवं अपने विभाग के समस्त अधिकारी व परिवारजन के साथ शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
अध्यक्ष महिला कल्याण संगठन श्रीमती नीलिमा पांडा,गौरी श्रीवस्तव,सचिव मधु शुक्ला ,पूनम सिंह, सुनिता शुक्ला एवं अन्य सदस्यो के साथ सम्मिलित होकर सभी अधिकारी व परिवारजनों को प्रेरित करते हुए कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *