देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

वार्षिकोत्सव विद्यार्थी जीवन में उड़ान भरने का अच्छा साधन-विधायक संदीप पटेल

मेजा विधायक संदीप पटेल ने छात्र छात्राओ को उज्जवल भविष्य की कामना की

 

प्रयागराज। यमुनानगर के अन्तर्गत में करछना क्षेत्र के डीहा गांव स्थित प्रकाश बालिका स्कूल एवं प्रकाश बालिका इंटर कॉलेज में वर्षिकोत्स वी मनाया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मेंजा विधायक संदीप पटेल विशिष्ट अतिथि केपी ट्रस्ट अध्यक्ष सुशील कुमार सिंन्हा रहे। जिनके द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित एवं माला फूल चढ़ाकर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। इसके तत्पश्चात कक्षा छठवीं की छात्र-छात्राओं ने हनुमान चालीसा कक्षा तीसरी के छात्रों ने सोशल मीडिया के प्रयोग का दुष्परिणाम तथा अन्य विद्यालय के होनहार छात्रों ने विभिन्न संस्कृत नित्य गायन की प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना उतना ही अत्यंत जरूरी होता है जितना की शिक्षा। विद्यालयों में छात्रों की प्रतिभा निखारने तथा उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने और विद्यालय की उपलब्धियां को प्रदर्शित करने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए। इस तरह का कार्यक्रम विद्यार्थी काल से ही बच्चों में उड़ान भरने का अच्छा साधन है। यह वार्षिक उत्सव कार्यक्रम उन अभिभावकों के लिए भी अपने बच्चों में ज्ञान के स्तर और उनमें छिपी प्रतिभा को परखने का अवसर देता है। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय प्रबंधक डा विजय बाबू यादव, संस्थापक कन्हैया लाल यादव ने सभी अतिथियों को फूल माला पहना स्वागत किया। संचालन बड़े बाबू तथा संजय यादव ने किया। इस मौके पर प्रमोद यादव, रणजीत सोनकर, ननकेश बाबू यादव, उमेश यादव,तुलसीराम यादव,नीरज यादव, शिवेंद्र तिवारी, सत्य प्रकाश, मंगलेश्वर,रजनीश पाल, संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button