ललितपुर- अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा संचालित जरूरतमंदों के निशुल्क भोजन हेतु चल रही अन्नपूर्णा भोजनशाला के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूरे हुए जिसमें संस्था द्वारा प्रतिदिन लगभग 1000 लोगों को निशुल्क भोजन कराया जा रहा है जिला अस्पताल परिसर ललितपुर में अन्नपूर्णा भोजनशाला हाल में संचालित अन्नपूर्णा भोजशाला का नंवा स्थापना दिवस समारोह मुख्य अतिथि डॉक्टर डी नाथ प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ललितपुर, डॉ मीनाक्षी सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल ललितपुर, डॉक्टर जेएस बक्शी पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर एमसी गुप्ता पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, एवं श्रीमती इंदु जैन भोपाल के मुख्य सानिध्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेठ स्वर्गीय अभिनंदन कुमार टडैया की पुण्य स्मृति में श्रीमती इंदु जैन भोपाल एवं टडैया परिवार, ललितपुर द्वारा अन्नपूर्णा सेवा संघ को एक एंबुलेंस दान की गई जिससे कि ललितपुर शहर के उन गंभीर मरीजों को झांसी सागर भोपाल या ग्वालियर जाना या देश के अन्य उच्च मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल में जाना है त्वरित गति से अच्छे इलाज हेतु भेज कर उनकी जान बचाई जा सके तथा वह अच्छा इलाज करा सके, साथ ही साथ इस अवसर पर डॉक्टर डी नाथ प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ललितपुर एवं श्रीमती इंदु जैन एवं टडैया परिवार, ललितपुर एंबुलेंस प्रदाता द्वारा एंबुलेंस एवं अन्नपूर्णा रथ को हरी झंडी दिखाकर उनकी शुरुआत की गई ।अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा पहले से 6 योजनाएं चलाई जा रही है अन्नपूर्णा भोजनशाला ,अन्नपूर्णा एंबुलेंस सेवा, अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक ,अन्नपूर्णा रक्तदान, अन्नपूर्णा क्लॉथ बैंक, अन्नपूर्णा नेकी की दीवार।अब 7 अप्रैल 2024 से अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा सातवीं योजना अन्नपूर्णा रथ निशुल्क शव वाहन सेवा का शुभारंभ भी किया गया है यदि किसी व्यक्ति को डेड बॉडी ले जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं होता है तो अन्नपूर्णा रथ द्वारा शव को उसके घर तक अन्नपूर्णा रथ से निशुल्क भेजा जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर डी नाथ प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ने कहा कि एक छोटे से जिले में इस तरह की इतनी सारी योजनाएं निश्चित रूप से भगवान के किसी वरदान से कम नहीं है यहां के लोग इस तरह की सेवाएं देकर सच्चे रूप में धर्म निभा रहे हैं मुझे भी इस तरह की संस्था से जुड़कर सेवा करने का मौका मिला मैं प्रत्येक वर्ष में कम से कम 12 बार भोजशाला में भोजन कराऊंगा तथा अन्य जो भी जरूरत संस्था को होगी मैं उसे पूरा करूंगा।
डॉक्टर मीनाक्षी सिंह ने भी इमरजेंसी में काम आने वाली एंबुलेंस सेवा, ऑक्सीजन बैंक की सराहन की तथा बताया कि इस तरह से निश्चित रूप से संस्था लोगों का जीवन बचाने में अपना योगदान प्रदान कर रही है श्रीमती इंदु जैन ने कहा कि उनके पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेठ स्वर्गीय श्री अभिनंदन कुमार जी बहुत ही नेक और दानवीर इंसान थे आज उनकी स्मृति में टडैया परिवार ,ललितपुर द्वारा जो एंबुलेंस अन्नपूर्णा सेवा संघ को प्रदान की जा रही है उससे वह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे पा रहे हैं निश्चित रूप से एंबुलेंस गंभीर मरीजों की जान बचाने में सहायक होगी।उनके परिवार द्वारा श्रीमती आशा टडैया अनिल टडैया जी कुमारी निधि टडैया कुमारी पारस टडैया द्वारा संस्था के लिए लगभग 2 लाख की अन्य राशि के दान की भी घोषणा की गई जिससे जरूरतमंदों की मदद कर रही इन योजनाओं में अन्नपूर्णा सेवा संघ को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए।इस अवसर पर अन्नपूर्णा सेवा संघ को सदैव सहयोग करने वाले पत्रकार साथियों का संपादकों का सम्मान भी संस्था द्वारा किया गया।इस अवसर पर पिछले वर्ष में चार बार भोजन करने पर नेत्रहीन भिक्षुक दंपति श्रीमती शशिमती बृजेश जोशी का एवं इस नौवें वर्ष के शुभारंभ अवसर पर पुनः भोजन कराने पर उत्कृष्ट उदाहरण देने हेतु सम्मान किया गया। मंचासीन सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों के अतिरिक्त अनेक लोगों ने अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक एंबुलेंस सेवा एवं भोजन शाला संचालित करने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की
जिसके लिए संस्था के पदाधिकारी ने उनका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अन्नपूर्णा सेवा संघ के परम शिरोमणि संरक्षक ,शिरोमणि संरक्षक, परम संरक्षक, संरक्षक एवं सदस्य गण के साथ-साथ पत्रकार साथी एवं अन्य जनमानस उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम के साक्षी बने। संस्था की पदाधिकारी ने सब शहर के एवं बाहर के सभी दानदाताओं का एवं उपस्थित दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।