November 22, 2024
Screenshot_2024-01-08-11-49-26-339_com.android.chrome
पशु तस्करों की गाड़ी पलटी  जंगल में भागे  तस्कर
 चंदौली शरद तिवारी

नौगढ़ थाना क्षेत्र के औरवाटांड में गौतस्कर द्वारा पिकअप पर लात कर 7 गोवंशों को बिहार ले जाया जा रहा था। तभी मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर नाकेबंदी की गई गौतस्कर जंगल की तरफ भागने में कामयाब रहे ,लेकिन साथ गोवंशों को मुक्त कराया गया और गाड़ी मालिक सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अवैध कार्यो में संलिप्त अपराधियों की कमर तोडने के लिए लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारी व बरामदगी की जा रही है इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण मे थाना नौगढ़ के उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन से औरवाटांड होते हुए बिहार के रास्ते मण्डी में वध हेतु पशुओं को कुछ तस्कर लाद कर ले जा रहे है।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा औरवाटाड बन्धी के पास नाकेबन्दी करके सामने से आ रहे वाहन को रोकने का इशारा करने पर वाहन चालक पुलिस नाकेबंदी देखकर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा किया गया। इसी दौरान तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी पलट गयी तथा उसमें सवार दो बदमाश जंगल में फरार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *