देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

गाजियाबाद में प्रबंध समीति की एक आवश्यक बैठक कॉलेज के अध्यक्ष सुबोध कुमार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई

मोदीनगर आज जनता पीजी कॉलेज पतला गाजियाबाद में प्रबंध समीति की एक आवश्यक बैठक कॉलेज के अध्यक्ष सुबोध कुमार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में वित्त समिति बनाने पर विचार’ महाविद्यालय में यूजीसी द्वारा बनाए गए दो कमरे और बरामदे के ऊपर दो कमरे व बरामदा बनवाने में धन की व्यवस्था करने पर विचार’ बिल्डिंग निर्माण समिति एवं क्रय-विक्रय समिति बनाने पर विचार ‘चयन समिति में प्रबंध समिति के एक सदस्य को नामित करने पर विचार’ इन चार एजेंडों पर सफल बैठक हुई बैठक में प्राचार्य अतुल गोयल जी’ प्रबंधक राजेंद्र चिकारा’ संरक्षक चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी’ संस्थापक चौ. तेजपाल सिंह’ पूर्व प्रबंधक योगेंद्र पतला’ पूर्व प्रबंधक कृष्णपाल पाल चिकारा’ पूर्व प्रबंधक विनोद कुमार’ व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने इस मीटिंग में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button