September 17, 2024
Amazing contribution of Kar Sevaks in Ram Janmabhoomi movement, Rashtra Chetna Mission honored

Amazing contribution of Kar Sevaks in Ram Janmabhoomi movement, Rashtra Chetna Mission honored

राम जन्मभूमि आंदोलन में कारसेवकों का अप्रतिम योगदान, राष्ट्र चेतना मिशन ने किया सम्मानित
बुलंदशहर/गुलावठी में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में विवादित भूमि पर पुनः मंदिर निर्माण हेतु चले दीर्घकालीन संघर्ष में कारसेवकों का अप्रतिम योगदान रहा है, जिनके पराक्रम बाबरी ढांचा विध्वंस हुआ और अब भव्य और विशाल मंदिर बन रहा है। राष्ट्र चेतना मिशन के निरंतर जारी अभियान की कड़ी में गुलावठी क्षेत्र निवासी 50 से अधिक कारसेवकों का भी विशेष अभिनंदन किया गया। कई कारसेवकों ने अपने संघर्षों के संस्मरण भी साझा किए।गुलावठी में भटौना रोड स्थित लाला जयप्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा आयोजित कारसेवक सम्मान समारोह में गुलावठी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से पधारे 50 से अधिक कारसेवकों को स्वस्ति वाचन एवं पुष्पवर्षा के बीच चंदन तिलक लगाकर, फूलमाला एवं भगवा अंग वस्त्र पहनाकर संस्था की ओर से श्रीराम जन्मभूमि का प्रतीक चिह्न एवं भगवा ध्वज भेंटकर उनके योगदान हेतु आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में संगठन द्वारा पूरे जिले से 1990 और 1992 की कारसेवा में सम्मिलित रहे कारसेवकों को सम्मानित कर रहे हैं। 2 जनवरी से प्रारम्भ यह गौरवपूर्ण अभियान निरंतर जारी है।कार सेवक रहे कुलदीप सिंघल, राजेश अग्रवाल, मुकेश शर्मा, आलोक जिंदल, भिक्कन लाल शर्मा, उदय प्रताप सिंह आदि ने 1990 के गोलीकांड तथा 1992 के बाबरी ढांचा विध्वंस के घटनाक्रमों के दौरान अपने संघर्षों और अनुभवों को साझा करते हुए राष्ट्र चेतना मिशन के कारसेवक सम्मान समारोह अभियान की सराहना की।कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में कार सेवा के दौरान बुलंदशहर में तत्कालीन संघ प्रचारक और आंदोलन के प्रमुख योजनाकार रहे वर्तमान में सोहन सिंह सेवा न्यास के प्रभारी रमेश भैया जी ने उस समय की परिस्थितियों, जनभावनाओं और विरोधी सरकारों की यातनाओं का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने कहा कि अनेक असहनीय कष्टों और चुनौतियों के बावजूद कार सेवकों की दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर ही अब यह शुभ घड़ी आई है।स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध कार सेवक रघुवीर शरण अग्रवाल, रमेश चन्द जैन एवं मुकेश कुमार आदि को आयोजक ने घर जाकर सम्मानित किया। दिवंगत हो चुके कारसेवकों के परिजनों का भी अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, बजरंग दल विभाग संयोजक आदेश चौहान, विद्या मंदिर प्रधानाचार्य राजीव पाण्डे, राजेश अग्रवाल, कुलदीप सिंघल, वीरपाल तोमर, विशु तायल, भागीरथ रुड़कीवाल, राकेश गुप्ता, दीपक कंसल, उम्मेदपाल सिंह तोमर, अनिल सिंघल, मदन गोपाल, निर्दोष जिंदल, हरेंद्र कौशिक, दीपक बिट्टू, योगेन्द्र पप्पन, खुशीराम वर्मा, योगेन्द्र कंसल, आशाराम सिंघल, विनोद कुमार, देवेन्द्र जोहरी, हिमांशु गोयल, पवन वर्मा, मनोज कंसल, संजू कुमार, सुभाष बजरंगी, विकास सिंह, अजयवीर भाटी, रवि पाल, शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *