September 8, 2024

नूरपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) आर आर पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन डॉ मनुजेंद्र गुप्ता,व प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को स्योहारा रोड़ स्थित आर आर पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने बताया कि विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड डिजिटल माध्यम से भी दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य के अनुसार प्ले स्कूल में गौरिक प्रताप प्रथम, मोहम्मद अशहद द्वितीय, लक्षित राजपूत तृतीय नर्सरी में सानवी सूर्यवंशी व तेजवीर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रथम, ऋषभ शर्मा द्वितीय, अमायरा फातिमा तृतीय जूनियर केजी में सानवी चौहान प्रथम, मोहम्मद अरहम मंसूरी द्वितीय, इनाया परवीन तृतीय सीनियर केजी में दलजीत सिंह प्रथम, दीक्षित कुमार द्वितीय, धैर्य राजपूत तृतीय कक्षा एक में रेयांश चौहान प्रथम, परभ्रम द्वितीय, वैभव राणा तृतीय कक्षा दो में बुद्ध प्रताप सिंह प्रथम, आराध्या वशिष्ठ द्वितीय निखिल कुमार सिंह तृतीय कक्षा तीन में जीविका आर्य प्रथम, काव्यांश भारद्वाज द्वितीय, मायरा व ध्रुव कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय कक्षा चार में देवांश सिंह प्रथम, भाविक जैन द्वितीय, इप्शिता प्रताप तृतीय कक्षा पांच में कंगन प्रथम, अन्या चौहान व यश कुमार ने संयुक्त रूप से द्वितीय, आराध्या ने तृतीय कक्षा छ: में मनी कणिका सिंह प्रथम, यश राजपूत द्वितीय, अरकम तृतीय कक्षा सात में यज्ञा परिया सिंह प्रथम, सरबजीत कौर द्वितीय, कुणाल प्रताप सिंह तृतीय कक्षा आठ में देवांग त्यागी प्रथम, गुरप्रीत कौर द्वितीय, सार्थक चौहान तृतीय कक्षा नौ में हर्षित प्रताप प्रथम, मयंक कुमार द्वितीय, चार्बी चौहान तृतीय कक्षा ग्यारह में तौशी अहमद प्रथम, कशिश राजपूत द्वितीय, तथा आदित्य राज सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में विलेशी कौर जूनियर वर्ग में युवराज सिंह सिसोदिया तथा सीनियर वर्ग में सक्षम चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पच्चीस सौ – पच्चीस सौ रुपए का चेक प्राप्त किया। वहीं दूसरी और रामरक्षपाल गणित ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्पित कुमार, बुद्ध प्रताप सिंह, आयुष वर्मा, सक्षम ठाकुर को ग्यारह सौ ग्यारह सौ रुपए मोहम्मद सुभान सिद्दीकी, पाशुंल कंधालिया, परब्रह्म, वैभव राणा, जाह्नवी चौधरी, सूर्यांश प्रताप सिंह, अरकम अहमद, माही चौधरी को पंद्रह सौ पंद्रह सौ रुपए व रेयांश चौहान, युवराज सिंह सिसोदिया, दिया त्यागी को इक्कीस सौ इक्कीस सौ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ अच्छे संस्कार ग्रहण करने चाहिए, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके और वह अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन कर सके। विद्यालय के चेयरमैन डॉ मनुजेंद्र गुप्ता ने अपनी अपनी कक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं भेंट करते हुए कहा कि आप देश की बहुमूल्य धरोहर है आपको ही पढ़ लिखकर देश का सर्वांगीण विकास करना है और देश को मजबूती से आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना है।
अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम , स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक मेधावी छात्र-छात्राओं को दो -दो हजार रूपए द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पंद्रह – पंद्रह सौ रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्राओं को ग्यारह- ग्यारह सौ रुपए की धनराशि का चैक वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती दीपा गुप्ता, डारेक्टर प्राची गुप्ता, भीष्म त्यागी,उप प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्रा, कोर्डिनेटर टीकम सिंह, तस्लीम अहमद, नबाब अहमद, अरविंद चौधरी,अर्जुन सिंह चौहान, योगेश सैनी, अरविंद चौहान मनोज त्यागी,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *