November 24, 2024
17

बलिया/ माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आशुलिपिक के पद पर कार्यरत संजय कुंवर को शासन ने गत दिनों निलम्बित कर दिया है उन्हें निलंबित अवधि में मण्डल आजमगढ़ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।यह कार्रवाई उनके द्वारा कराए गए फर्जी नियुक्ति के आधार पर हुई है लेकिन विभागीय सूत्रों की मानें तो श्री कुंवर ने अपने प्रभाव का प्रयोग करते हुए छूट्टी के दिन भी कार्यालय जाकर पत्रावली से छेड़ छाड़ कर रहे हैं।बता दें कि सहतवार थाना के चित्तविश्राम निवासी दिग्विजय नारायण तिवारी ने शासन को चिठ्ठी लिख कर शिकायत किया था। पिछले वर्ष पांच जूलाई को दिए गए शिकायती पत्र में लिखा गया है कि संजय कुंवर द्वारा व्यक्तिगत लाभ हेतु जनपद के कतिपय विद्यालयो मे फर्जी ढंग से नियुक्ति कराया गया है इसी के साथ श्री बच्चूलाल हीरालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छा‌ता में दो परिचारक की नियुक्ति भी ग़लत तरीके से कराया गया है इसके साथ ही खेजूरी स्थित श्रीअमर संस्कृत विद्यालय में नियुक्त में हुई धांधली की जांच भी श्री कुंवर के द्वारा प्रभावित किया जा रहा है श्री तिवारी की शिकायती पत्र के आधार पर जांच कराया गया जो सही पाया गया इस आधार पर उन्हें निलंबित कर उनके उपर जांच बैठा दिया गया है।अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामता राम पाल ने पत्र जारी कर उन्हें आजमगढ़ मण्डल कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है शिकायतकर्ता दिग्विजय नाथ तिवारी ने जिला अधिकारी से अनुरोध किया है की निलंबित आशु लिपिक संजय कुवंर को तत्काल कार्यालय के पत्रावलियों से छेड़छाड़ करने से रोका जाए जिससे कि आगे की जांच में इनके द्वारा किए गए फर्जीवाडे की जांच प्रभावित न हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *