September 19, 2024

हाथरस। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा श्रावण मास-कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल भ्रमण-चेकिंग की गई । इस दौरान कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों पर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को चेक करते हुए उन्हें सतर्कता के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये ताकि जनपद में कोई भी अप्रिय घटना न हो पाये । इसी क्रम में अधिकारीगणों द्वारा कांवड़ियों से संवाद कर उनका हाल चाल जाना एवं उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया, साथ ही कांवड मार्ग पर कांवड़ यात्रियों के ठहरने एवं सूक्ष्म जलपान, शौचालय आदि हेतु बनाये गये शिविरों का जायजा लिया गया ।श्रावण मास के दौरान गंगा घाटों से कांवडियों के आवागमन के समुचित प्रबन्ध व मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।
कावंड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में कांवड यात्रा मार्ग पर भीड-भाड वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है, जिनकी समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना-चौकी प्रभारियों द्वारा समय-समय पर चेकिंग कर आवश्यक दिशा निर्देशित किया जाता है। कांवड मार्गों पर लगे समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगणों द्वारा मार्ग से आने-जाने वाले कावड यात्रियों का उचित मार्गदर्शन करते हुए पुलिस पार्टी के साथ उनके गंतव्य को सकुशल रवाना-पास कराया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके एवं सभी अपने-अपने गंतव्य को सकुशल पहुंच सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *