कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक बन्द

0 minutes, 0 seconds Read
गाजीपुर। जनपद में सर्द भरी ठंठक जारी है,जिसके कारण जनजीवन प्रभावित होता जा रहा है। लगातार ठंठ में इजाफा को देखते हुए एहतियातन शासन के निर्देश पर बीएसए ने चौदह जनवरी 2025 तक एक से आठ तक के सभी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को बंद रखने का सख्त निर्देश दिया है। बीएसए हेमंत राव ने एक पत्र जारी कर ऐसे सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद रखने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने समस्त बीईओ को हिदायत दिया कि अगर कोई भी विद्यालय आदेश के बावजूद खुला रहता है,तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाय। मालूम हो कि इसके पहले बीते 31 दिसंम्बर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक एक से आठ तक के समस्त परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था,जिसके बाद से ही अभिभावकों ने अन्य निजी विद्यालयों को भी बंद करने की मांग की थी। लोगों ने मांग किया है कि लगातार ठंठ में इजाफे को देखते हुए अब हाईस्कूल, इंटरकालेज तक के स्कूलों में भी शीतकालीन अवकाश अविलंब घोषित किया जाए, ताकि पढने वाले छात्र- छात्राएं कड़ाके की ठंठ से बच सके और उन्हें किसी तरह के अपरिहार्य परिस्थितियों का सामना ना करना पडे। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि कडाके की ठंठ को देखते हुए अब एक से आठ तक के समस्त मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों में चौदह जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *