October 8, 2024

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बृहस्पतिवार को कारपेट एक्सपो मार्ट का निरीक्षण किया।लगभग डेढ़ घंटे तक मार्ट के सभी तलों के निरीक्षण के बाद उन्होंने मौजूद कालीन निर्यातकों से कहा कि आपकी जो पुरानी मांगे हैं वह पूरी होंगी। साथ साथ वे शीघ्र ही वे प्राईवेट आडिटरों से इसके बेहतर से बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए राय लेंगे। उन्होंने कहा कि यहां आयोजन बढ़ाने पर भी वे विचार करेंगे।
डीएम दोपहर लगभग ढाई बजे मार्ट पहुंचे। उन्होंने मार्ट के अंदर, बाहर, उपर के सभी तलों पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कालीन निर्यातकों के साथ बातचीत में कहा कि यहां और आयोजन पर ध्यान देना होगा तब इतनी भव्य बिल्डिंग की उपयोगिता सिद्ध होगी। कालीन निर्यातकों ने बताया कि पिछले दो इंडिया कारपेट एक्सपो के पहले से यहां 19 सूत्रीय मांगे उद्योग विभाग के माध्यम से शासन में विचाराधीन है। जिसमे कारगो लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ी, सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक अनाउंस सिस्टम की स्थापना आदि शामिल हैं। इसके अलावा यहां अग्निशमन के उपकरण काफी पुराने हो चुके हैं जिनका नए सिरे जांच कराकर बदला जाना शामिल हैं। इतना ही नहीं लोगों ने मार्ट के बेसमेंट में पानी रिसाव होने की भी जानकारी डीएम को दी। डीएम ने कहा कि वे इन सब कार्यों को देखेंगे कि समय से पूरे हो जाएं। इतना ही नहीं डीएम ने यह भी आश्वस्त किया कि इस भवन को पूरे वर्ष इस्तेमाल के लिए शीघ्र निजी आडिटरों से रिपोर्ट लेकर कुछ अच्छा करने का प्रयास करेंगे। कहा कि मार्ट की लाईटिंग व्यवस्था ठीक कराई जाएगी, कैफैटेरिया भी खोला जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग आसुतोष सहाय पाठक, वासिफ अंसारी, सूर्यमणि तिवारी, असलम महबूब, इम्तीयाज अंसारी, दर्पण बरनवाल, पीयूष बरनवाल, रोहित गुप्ता, कृपाशंकर तिवारी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *