November 24, 2024
9

गाजीपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वावधान मे जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे उनके चंदन नगर स्थित आवास पर पदाधिकारियों की बैठक और होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने लोकसभा के चुनाव में भाजपा द्वारा कायस्थ समाज को उचित भागीदारी न देने पर आक्रोश जताते हुए कहा कि परम्परागत मतदाता होने के बावजूद भाजपा कायस्थ समाज की घोर उपेक्षा कर रही है। भाजपा द्वारा पिछले लोकसभा के चुनाव में भी उ.प्र. में कायस्थ समाज को प्रत्याशी नही बनाया था। अभी हाल मे ही सम्पन्न हुए राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में भी भाजपा ने कायस्थ समाज को प्रतिनिधित्व नही दिया। सपा का मतदाता न होने के बावजूद अखिलेश जी ने उ.प्र.की अपनी तीन सीटों मे सो दो प्रत्याशी कायस्थ समाज के दिये। भाजपा ने कायस्थ समाज को टिकट तो नही दिया लेकिन साजिश रचकर उ.प्र. राज्यसभा के चुनाव में आठवां उम्मीदवार खड़ा कर कायस्थ समाज के आलोक रंजन जी को हराने का काम किया। भाजपा के इस कुकृत्य से कायस्थ समाज अत्यन्त विक्षुब्ध है। इस लोकसभा के चुनाव में भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कायस्थ समाज के लोगों से यह अपील किया कि जिन्होंने आलोक रंजन जी के खिलाफ क्रास वोटिंग किया था अगर उम्मीदवार बनकर सामने आते है तो उन्हें हल्ला बोलकर हराने का काम करे। बैठक के अंत मे सभी कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रेम कुमार श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव,शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, हर्ष,आर्यन,प्रियांशु सुधांशु,हिमांशु आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव अरुण सहाय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *