October 30, 2024
All India Kayastha Mahasabha celebrated the death anniversary of great poet and lyricist Harivansh Rai Bachchan.

All India Kayastha Mahasabha celebrated the death anniversary of great poet and lyricist Harivansh Rai Bachchan.

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने महाकवि एवं गीतकार हरिवंश राय बच्चन जी की मनाई गई पुण्यतिथि
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वावधान में महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके चंदन नगर स्थित आवास पर महाकवि एवं गीतकार हरिवंश राय बच्चन जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार का आयोजन किया गया। गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व महासभा के सभी पदाधिकारियों ने हरिवंश राय बच्चन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने हरिवंश राय बच्चन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का महान कवि एवं गीतकार बताया। उन्होंने कहा कि बच्चन जी की रचनाएं मानवीय संवेदनाओ से भरी पड़ी है। उन्होंने कहा कि उनकी रचनाओं में जीवन,उत्साह, उम्मीद और आत्मबल है।उनकी कवितायें घोर निराशा के क्षणों में एक उम्मीद जगाने के साथ साथ रोशनी के किरण की तरह हमें रास्ता दिखाती है। इस विचार एवं काव्य गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रेम कुमार श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, अमर सिंह राठौर, अमरनाथ श्रीवास्तव ,अजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव,अतुल कुमार सिन्हा, ए.के .सिन्हा, अनूप श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव और संचालन जिला महामंत्री अरुण सहाय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *