उत्तराखंड के कॉलेजों में एआई-रोबोटिक की होगी पढ़ाई, इंजीनियरिंग संस्थानों में कोर्स करने की तैयारी
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड के तकनीकी संस्थानों की संयुक्त प्रशासकीय परिषद की बैठक शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में विधानसभा में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षिक सत्र से इंजीनियरिंग संस्थानों में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), रोबोटिक इंजीनियरिंग, डाटा साइंस, गेमिंग एनिमेंशन में डिग्री कोर्स उपलब्ध कराने पर भी मुहर लगा दी है। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री ने नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ के शिक्षक डॉ. एके गौतम के खिलाफ हाईकोर्ट में अभियोग चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। साथ ही घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ. सरीश चन्द्रवंशी के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल करने की मंजूरी प्रदान की है। बैठक में नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ के शिक्षक डॉ एके गौतम के खिलाफ अभियोग चलाने को हरी झंडी दी गई, डॉ. गौतम इससे पहले घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी में एचओडी थे, कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट के आत्महत्या के मामले के बाद विभाग ने उन्हें पिथौरागढ़ अटैच कर दिया था।
मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि डॉ. एके गौतम के खिलाफ उच्च न्यायालय में अभियोग चलाए जाने के पर्याप्त साक्ष्य हैं। इसी के साथ परिषद ने घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सरीश चन्द्रवंशी के खिलाफ भी उच्च न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत करने के लिए एसएसपी पौड़ी को विभागीय अनुमति प्रदान कर दी है।देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चिन्मय पंड्या ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट देहरादून(आरएनएस)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शनिवार को राजभवन में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चिन्मय पंड्या ने शिष्टाचार भेंट की। भाजयुमो हर विधानसभा में आयोजित करेगा नव मतदाता सम्मेलन देहरादून(आरएनएस)। भारतीय जनता युवा मोर्चा 25 जनवरी को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नव मतदाता सम्मेलन आयोजित करेगा। इस सम्मेलन में एक हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य रखा गया है। भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री विपुल मैंदोली ने शनिवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को पूरे राज्य में युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले इन सम्मेलनों के दौरान 18 से 25 साल के कम से कम एक हजार नए मतदाता बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा पूरे देश में इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहा है और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नव मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे। युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष व नमो नव मतदाता की प्रदेश संयोजक दिव्या राणा ने बताया कि इन सम्मेलनों के जरिए पूरे राज्य में एक लाख से अधिक नए मतदाता बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चित डावर, प्रदेश मीडिया प्रभारी अंशुल चावला, महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे। मेधावी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना का हुआ आगाज
उच्च शिक्षा:हर मेधावी के साथ अभिभावक की तरह खड़ी है सरकार: धामी देहरादून(आरएनएस)। राज्य के सरकारी कालेज और विश्वविद्यालय कैंपस के मेधावी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना का शनिवार को आगाज हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नातक के प्रथम वर्ष में चयनित 241 छात्र-छात्राओं को डीबीटी के जरिए छात्रवृत्ति की राशि दी। कैंट रोड स्थित सीएम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए राष्ट्र के विकास से जुड़ने का आह्वान किया। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 21 वीं शताब्दी को तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। साथ ही उनका ख्वाब है वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र लाना। राज्य और राष्ट्र से जुड़े इन दोनों स्वप्नों को साकार युवा शक्ति ही कर सकती है।
सीएम ने छात्रों को उनके शैक्षिक सफर में हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। कहा कि कई बार मेधावी, योग्य और क्षमतावान होने के बावजूद युवा उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। संसाधनों का अभाव, माता-पिता की कमजोर आर्थिक स्थिति उनके सामने अड़चन बनकर खड़ी हो जाती है। इसे देखते हुए ही सरकार ने कक्षा छह से लेकर उच्च शिक्षा स्तर तक छात्रवृत्ति योजना शुरू की। इसके साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले मेधावियों को आगे की तैयारी के लिए प्रोत्साहन राशि, कोचिंग आदि की सुविधाएं भी दी जा रही हैं। सरकार हर मेधावी छात्र-छात्रा के साथ उनका अभिभावक की तरह हर वक्त खड़ी रहेगी। इस मौके पर सीएम ने विभिन्न डिग्री कालेज में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि आज उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने उच्च शिक्षा क्षेत्र में मेधावियों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की। उच्च शिक्षा में प्रदेश आगे बढ़ रहा ह।इस मौके पर उच्च शिक्षा सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष डॉ.देवेंद्र भसीन, उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली, अपर सचिव डॉ. आशीष श्रीवास्तव, निदेशक डॉ. सीडी सूंठा, उपसचिव ब्योमकेश दुबे, डॉ. दीपक पांडेय आदि मौजूद रहे।
25 से 60 हजार तक मिलेंगे एकमुश्त भी उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि फिलहाल छात्रवृत्ति 12 वीं में न्यूनतम 80 प्रतिशत और अधिक पाने वाले छात्र-छात्राओं को दी जा रही है, जिन्होंने स्नातक के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है। आज डीबीटी के जरिए 33.51 लाख रुपये जारी किए गए हैं। संकायवार तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम को तीन हजार, द्वितीय को दो हजार और तृतीय को प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद स्नातक और पीजी के अगले चरणों में छात्रों के सालाना परीक्षा के अंकों के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाएंगी। वर्ष 2023-24 (जून2024 के बाद) में स्नातक उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों को 35 हजार, 25 हजार और 20 हजार एकमुश्त दिए जाएंगे। स्नातकोत्तर उपाधि या एक वर्षीय पाठ्यक्रम में इसी अवधि में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वालों को एकमुश्त 60 हजार,35 हजार और 25 हजार रूपये मिलेंगे। दोनों वर्गों मे न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने जरूरी है। 96 अभ्यर्थियों को सीएम ने दिए नियुक्ति पत्रसीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को वन विकास निगम में नवचयनित 88 सहायक लेखाकार और उच्च शिक्षा विभाग में नवचयनित आठ सहायक लेखाकारों को को नियुक्ति पत्र वितरित किए। बड़ी स्क्रीनों से लाइव दिखाया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देहरादून(आरएनएस)। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देहरादून में सुंदर कांड और हवन कराएगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने बताया कि 22 जनवरी को पलटन बाजार स्थित मिशन स्कूल में भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत 108 ब्राह्मणों द्वारा सुंदर कांड के पाठ और हवन से की जाएगी। इसके बाद अयोध्या से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लाइव स्क्रीन लगाकर आम लोगों को सुनाया जाएगा। साथ ही रामयण का मंचन होगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शहर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन होने हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों और व्यापारियों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रेसवार्ता में मंडल के महासचिव पंकज डिडान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, कोषाध्यक्ष राकेश किशोर गुप्ता, सचिव विनय नागपाल आदि मौजूद थे। पशु चिकित्सा संघ अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव देहरादून(आरएनएस)। डिप्लोमा पशु चिकित्सा संघ में विवाद शुरू हो गया। प्रांतीय अध्यक्ष हरि सिंह से असंतुष्ट पदाधिकारियों ने आपात बैठक कर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुए पद से हटा दिया। बाकी कार्यकारिणी को बहाल रखा गया है। दूसरी तरफ, अध्यक्ष सिंह ने असंतुष्टों की कार्यवाही को नियमविरूद्ध करार देते हुए उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने का निर्णय किया है। संघ की जोगीवाला में हुई बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया। उन पर संगठन विरेाधी गतिविधियां करने का आरोप है। बैठक में अविस्ताव प्रस्ताव पारित करते हुए संघ के पैड का किसी भी प्रयोग और पत्र व्यवहार करने पर भी रोक लगा दी गई। कार्यकारिणी के शेष कार्यकाल के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश शर्मा को प्रांतीय अध्यक्ष के सभी अधिकार देने का निर्णय किया। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे, ओमवीर सिंह, संघ के महासचिव एपी मौर्य, कुमायूं मंडल अध्यक्ष प्रकाशचंद सनवाल, दून अध्यक्ष रमेश चंद भट्ट आदि मौजूद रहे। संपर्क करने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पांडे ने बताया कि बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है। इसकी सूचना अध्यक्ष को दी जाएगी। इसके बाद अगली बैठक में इस पर विधिवत निर्णय ले लिया जाएगा। दूसरी तरफ, अध्यक्ष हरि सिंह ने कहा कि अविश्वास बैठक का कोई संवैधानिक आधार नहीं है। इसमें सदस्य संख्या भी दो तिहाई भी नहीं थी। कुछ नेता भ्रम फैलाकर संगठन विरेाधी गतिविधियां कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। श्री राम के आदर्शों को अपनाएं: स्वामी चैतन्य देहरादून(आरएनएस)। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में श्री श्री 108 महामंडलेश्वर स्वामी अभिषेक चैतन्य ने सभी से भगवान राम के आदर्शों को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की देहरादून ब्रांच के सुभाष रोड स्थित शिखर भवन में शनिवार को मोटिवेशनल सत्र आयोजित किया गया। श्री श्री 108 महामंडलेश्वर स्वामी अभिषेक चैतन्य ने भगवान राम के जीवन दर्शन, त्याग और आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव हम सभी के लिए बेहद सुखद पल है। देहरादून ब्रांच के अध्यक्ष सीए संजय मुनियाल ने कहा कि आज पूरा देश राम उत्सव बना रहा है, यह हजारों साल के संघर्ष की जीत है। इस दौरान ब्रांच की ओर से रक्तदान और आंखों की जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें महंत इंद्रेश अस्पताल के चिकित्सकों ने रक्तदान कराया और रोगियों की आंखें जांची। मुनियाल ने बताया कि एकत्रित रक्त जरूरतमंदों की मदद के लिए उपयोग में लाया जाएगा। मौके पर ब्रांच की उपाध्यक्ष तेजिंदर कौर, सचिव जेएमएस चौधरी, कोषाध्यक्ष साहेब आनंद, सीए रोमल जैन, सीए राजीव गुप्ता, सीए रजत शर्मा आदि मौजूद थे। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया राम भजन का विमोचन देहरादून(आरएनएस)। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ‘औणा छ श्रीराम जी भजन के पोस्टर का विमोचन किया। यह भजन लोक गायक पूनम सती ने रामलला के स्वागत में गाया है।शनिवार को विमोचन कार्यक्रम पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर हुआ। पूर्व सीएम ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के साथ देवभूमि उत्तराखंड का माहौल भी राममय हो रखा है। राम भक्तों में भारी उत्साह है। कहा की आजादी के बाद देश में यह दूसरा ऐसा अवसर है जब पूरा देश खासा उत्साहित है और जश्न मना रहा है। उन्होंने लोक गायिका पूनम सती को इस सुंदर से राम भजन के लिए बधाइयां भी दीं। कहा कि पूरा देश जहां एक ओर राम मय हो रखा है, वहीं, विपक्ष के अंदर इस बात की बौखलाहट देखे जा सकती है। इस मौके पर राजपाल सिंह रावत, शमशेर सिंह सत्याल, विपिन कैंथोला, संजय चौहान, सविता पंवार, अशोकराज पंवार, लक्ष्मी नेगी, रेखा रावत, मोना कंडवाल आदि मौजूद रहे। पेयजल कर्मियों ने 31 जनवरी से दी हड़ताल की चेतावनी देहरादून(आरएनएस)। जल निगम व जल संस्थान कर्मचारियों ने अपनी मांगे पूरी न होने पर 31 जनवरी से हड़ताल की चेतावनी दी है। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। ऐसे में उन्हें धरना प्रदर्शन और चरणबद्ध आंदोलन के बाद हड़ताल का निर्णय लेना पड़ रहा है। जल निगम और जल संस्थान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को पेयजल कर्मचारियों ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया। देहरादून में मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में एकत्रित हुए कर्मचारियों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि सरकार उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। मोर्चा के संयोजक रमेश विंजोला ने कहा कि यदि मांगों पर तत्काल कार्रवाई शुरू नहीं होती तो कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन के बाद 31 जनवरी से काम पूरी तरह बंद कर हड़ताल शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि पेयजल निगम और जल संस्थान का एकीकरण कर जल्द ही राजकीय करण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पेयजल और सीवरेज के सभी कार्य पेयजल निगम के माध्यम से कराने और एडीबी के तहत किए जा रहे कार्यों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की। इस दौरान विजय खाली, जितेन्द्र सिंह देव, श्याम सिंह नेगी, महेश चन्द्र भट्ट, लाल सिंह रौतेला, शिशुपाल सिंह रावत, विनोद सिंह, अशीष तिवारी, धन सिंह चौहान, संदीप मलोहत्रा, नन्द कुमार तिवारी, जगत सिंह, रमेश चन्द्र शर्मा, सरिता नेगी, ममता भकुनी, संतोष पुंडीर, कांता देवी आदि मौजूद रहे। धोखाधड़ी में एक पर मुकदमा देहरादून(आरएनएस)। एक व्यक्ति ने जमीन की पूरी कीमत दिए बिना रजिस्ट्री अपने नाम कर दी। बाद में जमीन को दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। पुलिस ने जमीन स्वामी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लूंठी के अनुसार थान सिंह रावत निवासी भाऊवाला ने तहरीर दी कि 16 जून 2023 को उन्होंने अपनी जमीन बचने के लिए नीरज निवासी पंडितवाड़ी से बात की। भूमि का सौदा 20.71 लाख में तय हुआ। इसमें से उन्हें तीन लाख रुपये आईएमपीएस के माध्यम से दिए गए। बाद में नीरज ने उन्हें आठ लाख और 9.71 लाख के दो चैक दिए। इनमें से एक चैक बाउंस हो गया। जबकि इससे पहले ही नीरज के नाम जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई थी। आरोप है कि इस बीच आरोपी ने जमीन किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी। आरोप है कि इसका विरोध करने पर अब नीरज जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोहरे की वजह से सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम, दाम बढ़े हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड में घने कोहरे और बढ़ती ठंड से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। कोहरे में गाड़ियों की रफ्तार भी कम हो गई है, जिससे लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है। आवक कम होने से मंडी के भीतर थोक में सब्जियों के दाम बढ़े है। मंडी में फुटकर विक्रेताओं को सब्जियां बढ़े दामों पर मिल रही हैं। इस कारण बाजारों में भी ग्राहकों को सब्जी महंगे दामों बेची जा रही है। सब्जियों के दाम बढ़ने से महिलाएं परेशान है। हाल के दिनों में सब्जी मंडी में सिर्फ 30 फीसदी वाहन दिल्ली, हिमाचल, नागपुर, गाजियाबाद यूपी, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र और अन्य राज्यों से सब्जियां लेकर पहुंच रहे हैं। घने कोहरे, शीत लहर और ठंड के कारण मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है। ठंड और ओस के कारण सब्जियों का उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। गृहणियों को मंडी के बाहर फुटकर में अदरक 160 रुपये, भिड़ी और नींबू 100 रुपये प्रति किलो तक मिल रहे है। शिमला मिर्च 60 रुपये प्रति किलो, टमाटर और मटर 40, गोभी और मूली 30 रुपये प्रति किलो तक बाजारों में बिक रही है।
सब्जी दामपहले दाम अब
भिंडी 80 100
टमाटर 30 40
गोभी 20 30
शिमला मिर्च 40 60
मटर 30 40
प्याज 25 30
मूली 20 25
गाजर 15 20
नींबू 80 100
अदरक 120 160
फ्रास बीन 40 60
पालक 10 40
(नोट दाम रुपये में प्रति किलो के हिसाब से है।)
कोहरे के कारण सब्जियों की फसल प्रभावित हो गई है। अन्य राज्यों से सब्जियों की आवक कम है। पिछले 10 दिनों में सब्जियों के दाम बढ़े है। फुटकर में ग्राहकों को बढ़े दामों पर सब्जी मिल रही है। – शाहरुख, फुटकर सब्जी विक्रेता कोहरे और ठंड के कारण मंडी में सब्जियों की आवक कम है। सब्जियों खेतों में खराब हो रही है। मंडी में सब्जियों के दाम बढ़े हुए है। सब्जी महंगी बिक रही है। सिर्फ 30 फीसदी वाहन मंडी में सब्जी लेकर पहुंच रहे है। – शाहिद मंसूरी, थोक विक्रेता सब्जियों की आवक और पैदावार कम होने के कारण दाम बढ़े है। आवक कम और सब्जी की मांग ज्यादा है। आवक बढ़ने पर दाम कम होने की उम्मीद है। ग्राहक सीमित मात्रा में सब्जी खरीद रहे है। – रजनीश, फुटकर सब्जी विक्रेता
बाजारों में अदरक 160, भिंडी और नींबू 100 रुपये किलो बिक रही है। फ्रासबीन, धनिया 60 रुपये किलो और पालक के दाम 40 रुपये किलो हो गए है। कोहरे के कारण सब्जियों की आवक कम है। – राजकुमार, फुटकर सब्जी विक्रेता