500 वर्षों के इंतजार के बाद भारत में 22 जनवरी का शुभ दिन आया है -सुरेश बडेरा
ललितपुर- जिला उद्योग व्यापार मंडल की एक मीटिंग स्थानीय होटल में जिला अध्यक्ष सुरेश बडेरा की अध्यक्षता में एवं जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंघई के संचालन में हुई बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेश बडेरा ने कहा जैनो के 24 तीर्थंकर में से पांच तीर्थंकर भगवान की जन्मस्थली अयोध्या है और श्री भगवान राम चंद्र का अनादी काल मंदिर है अयोध्या नगरी हमेशा से अजेय मानी जाती है और कहा कि 22 जनवरी को 12 बजे से 1 तक भगवान श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान पूरे हर्ष के साथ मनाया जाएगा यह क्षण हम सभी देशवासियों के लिए गौरव का विषय है जिला अध्यक्ष ने कहा 500 वर्षों के इंतजार के बाद भारत में 22 जनवरी का दिन शुभ मुहूर्त आया है जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंघई ने कहा 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम जिले में हो रहे हैं इसलिए व्यापार मंडल ने 20 जनवरी को घंटाघर पर भगवान राम चित्र लगाकर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम किया जाएगा बाद में मिष्ठान वितरण किया जाएगाप्रांतीय संगठन मंत्री राहुल गुप्ता जिला मंत्री सुबोध गोस्वामी विजय कॉफी हाउस ने संयुक्त रूप से कहा 1992 में जिले के कई लोगों ने कार्य सेवा के रूप में संघर्ष किया और उरई जेल में 45 दिन कई तरह की यातनाओं को सहन करते हुए जेल में बिताएं कार सेवा जेल यात्रा में जिले के कई लोग व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी शामिल थे इसलिए जिला उद्योग व्यापार मंडल के लिए भी यह गौरव का विषय है और मीटिंग में तय किया गया है कि उन कार्य सेवकों लोगों का सम्मान समारोह के अंतर्गत अभिनंदन किया जाएगा और जो कार सेवक आज हमारे बीच में नहीं रहे हैं उनके परिजनों मैं से एक सदस्य का सम्मान अभिनंदन किया जाएगानगर महामंत्री समित समैया एवं युवा जिला अध्यक्ष विशाल सराफ ने कहा कि सभी व्यापारी वर्ग अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर एवं अपने भवन प्रतिष्ठान पर काम से कम पांच दीपक प्रज्वलित करें और अपने-अपने मकान मैं रंगोली बंदन बार लगाबे और कहां की 22 जनवरी को जिले में हर व्यापारियों की अभिलाषा है की 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचे लेकिन अयोध्या में अपार जन समूह पहुंचने के कारण तय किया गया है कि आगामी 3 महीना के अंदर एक जिला उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल रामलाल के दर्शन को अयोध्या पहुंचेगा मीटिंग में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुरेश बडेरा, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंघई, प्रदेश संगठन मंत्री राहुल गुप्ता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रविंद्र दिवाकर ,जिला संयुक्त महामंत्री अभिषेक अनोरा ,नगर महामंत्री समित समैया ,जिला युवा अध्यक्ष विशाल सराफ ,जिला मंत्री सुबोध गोस्वामी ,विजय कॉफी हाउस, जितेंद्र सोनी, मगनलाल सोनी, जिला युवा मंत्री सुनील सैनी ,नगर मंत्री अविनाश सिंघई, अनुज जैन, मुनमुन जैन ,आशीष जैन, मनीष जैन, रितेश राठौर आशीष अग्रवाल ,राजेश यादव कमल कुमार जैन ,निक्की जैन आदि उपस्थित रहे