घोरावल। गुप्तकाशी शिवद्वार धाम में आगामी महाशिवरात्रि के पर्व पर सप्ताह भर लगने वाले मेले व दर्शन पूजन की व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। वहीं मंदिर की सजावट और बैरिकेडिंग के लिए श्री शिव पार्वती मंदिर सेवा समिति द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर को फूलों, झालरों व रोशनी से सजाया जा रहा है। बताते चलें कि, महाशिवरात्रि पर शिवद्वार में हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। जिसमें उनके परिवहन और सुरक्षा के आलावा उनके सामानों की सुरक्षा प्रशासन के लिए एक चुनौती से कम नही होती। महाशिवरात्रि मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, दर्शन पूजन व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, शौचालय, विभिन्न मार्गों पर बैरिकेडिंग, बिजलीआपूर्ति, स्वास्थ्य विभाग की टीम इत्यादि विषयों के साथ ही मंदिर परिसर में दुकान लगाने के बावत चर्चा की गई। परिसर में नियमित दुकान लगाने वाले लोगों के आलावा अन्य दुकान लगाने वाले लोगों में मतभेद होते रहे हैं। इस अवसर पर सीओ दद्दन प्रसाद , शिवद्वार चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, सतद्वारी ग्राम प्रधान सियाराम यादव, मुख्य पुजारी सुरेश गिरी, अजय गिरी, शिवराज गिरी, सुभाष गिरी, संजय मोदनवाल, धीरज सिंह, अमरेश गिरी, हुबलाल, बर्दिया ग्राम प्रधान शिवकुमार कोल इत्यादि मौजूद रहे।