फखरपुर/बहराइच l
थाना फखरपुर का अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा द्वारा निरीक्षण किया गया। सलामी गार्ड द्वारा सलामी अभिवादन के बाद थाना परिसर का भ्रमण कर आरक्षी / महिला आरक्षी आवास के जो प्लास्टर व वायरिंग उखड़े हुए हैं उसे सही करवाने के लिए निर्देशित किया। थाना कार्यालय आदि का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क पर सभी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर चढ़ाकर उन पर विधिवत कार्यवाही के उपरांत फीडबैक लेने के लिए प्रभारी निरीक्षक को आदेशित किया गया। साथ ही महिला आगंतुकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर अर्दली रूम कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई एवं उनमें से लंबित गंभीर अपराधों में त्वरित खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अस्त्र-शस्त्र तथा अन्य सरकारी सामानों की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया एवम एक्सपायरी एम्यूनेशन को बदलने के निर्देश दिए गए व शस्त्रों की हिस्ट्री शीट अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यालय में अभिलेखों के अवलोकन में वर्ष 2023 में बहुत सी कमियां पाई गई कमियों को पूर्ति के लिए एक सप्ताह का समय देते हुए थानाध्यक्ष एवं हेड मोहर्रिर को निर्देशित किया गया।हेड मोहर्रीर के पास मालखाना का चार्ज न होने के कारण हेड मोहर्रिर को मालखना का चार्ज लेने हेतु निर्देशित किया गया।सभी उपनिरीक्षक व प्रभारी निरीक्षक का ओ0 आर0 किया गया लंबित विवेचनाओं को निस्तारित करने व 363 भा0 द0 वि0 में लड़की बरामद करते हुए वर्ष 2023 की जितनी विवेचना पेंडिंग है उनको एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया ।गोकशी की घटना न हो उसके लिए विशेष सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया गया । आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लापता हिस्ट्रीशीटरो का पता लगाने तथा सक्रिय अपराधियो पर नजर रखने व चुनाव मे विघ्न पैदा करने वालो को चिन्हित कर 107/116 में पाबंद करवाने, 110G गुंडा की अधिक कार्यवाही करने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से थाने पर 147 शस्त्र धारकों में से 127 शस्त्र जमा हो चुके है व अन्य बचे हुए शस्त्रों को जल्द जल्द से जमा कराने को निर्देशित किया गया ।
थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया व थाने के पीछे बाउंड्री बनवाने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।