गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सौरभ भट्ट के नेतृत्व में एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मंगलवार देर रात्रि भ्रमण में जनपद के विभिन्न स्थलों पर नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरों एवं अलाव स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें ठहरे हुए व्यक्तियों से रैन बसेरों में की गयी व्यवस्था की जानकारी ली गयी व सड़कों पर सो रहे निराश्रित, असहाय व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को जोनल अधिकारियों के माध्यम से रैन बसेरे मंे पहुँचाया गया। औचक निरीक्षण के दौरान स्थायी रैन बसेरा, पुराना बस अड्डा गाजियाबाद, नासिरपुर फाटक निकट रेलवे क्रासिंग, गाजियाबाद सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया।