कन्नौज- आगामी लोकसभा चुनाव एवं बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व थाना परिसर में फीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना अध्यक्ष ने मौजूद संभ्रांतजनों से कानून व्यवस्था मैं सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि अराजकता फैलाने वाले लोगों को विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इंदरगढ़ थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानव्यापी एंव मथुरा या फिर अयोध्या जैसे मामले माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आदेश पर कार्य हो रहा है। इस पर किसी भी प्रकार का भ्रामक प्रचार न करें, सोशल मीड़िया पर नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।साथ में बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने मौजूद लोगों से उनके आसपास हो रहे गैर कानूनी कार्यों वह अराजक तत्वों की सूचना देने की अपील की है। और कहा है की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
पीसकमेटी की बैठक में व्यापारियों से अनुरोध करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग अपनी-अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं जिससे क्राइम को कंट्रोल करने में आसानी रहेगी। इस अवसर पर तब्बू त्रिपाठी, राकेश द्विवेदी, ब्रह्मादीन वर्मा, हिमांशु सक्सेना, श्यामचंद पाठक, सुधीर यादव, अनिल प्रजापति, मोहम्मद तौकीर, मोहम्मद असलम, राजनू पाल, नरेश भदोरिया व विवेक सेंगर सहित सैकड़ो संभ्रात नागरिक उपस्थित रहे।