October 25, 2024
7

बलिया/ स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी में एसीएमओ तथा प्रभारी पद्मावती गौतम ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा चन्दन सिंह विशेन से होने वाले कलस्टर मीटिंग को (एएनएम आशा बहु तथा अन्य कर्मचारियों के द्वारा ) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघुड़ी पर करने का निर्देश दिया साथ ही डीलिभरी रजिस्टर का मुआयना किया जहा इस महीने ग्यारह डीलीभरी होने पर संतुष्ट दिखी यही नही वहा पहुंचे मरीजों से बात करके इस अस्पताल के बारे में जानकारी ली इस दौरान प्रभारी पद्मावती गौतम ने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघुड़ी के प्रभारी के द्वारा इस अस्पताल में कराए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम लोग जनता के सेवा करने के लिए ही नियुक्त किए गए है उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा चन्दन सिंह विशेन की तारीफ़ की साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम पहली बार इस केंद्र पर आए थे तो खामियां मिली थी पर अब सब सही है इस बाबत जब प्रभारी चिकित्साधिकारी डा चन्दन सिंह विशेन से पूछा गया तो उन्होंने कहा जर्जर हुए भवन की (बरसात के मौसम अस्पताल के अंदर पानी गिरता ) मरम्मत करवाई गई है साथ ही सरकार की मंशा के अनुरूप हम अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ सभी एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मूल भूत सुविधा उपलब्ध करा दिए है ताकि आने वाले लोगो को कोई परेशानी न हो इस दौरान डा अनिल सिंह फर्माशिष्ठ जितेंद्र यादव ऋषि तिवारी आशुतोष राय शिवम कुमार दुर्गेश बिजेंद्र कुमार बृजेश यादव सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *