September 8, 2024

महोबा। ज़िले के परमानंद तिराहा स्थित एचीवर्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इसके एजेंटों ने एफडी और आरडी खातों में अधिक ब्याज का झांसा देकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। सोमवार को लोग पैसा लेने पहुंचे तो फ्रॉड का पता चला।महोबा: जिले में चिटफंड कंपनी के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जहां ग्राहकों को अधिक ब्याज का लालच देकर एफडी और आरडी खाता खुलवाने वाली कंपनी लगभग डेढ़ करोड़ रुपये डकार कर फरार हो गई है। पीड़ितों ने कंपनी कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काटते हुए पुलिस से शिकायत की है। एचीवर्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी जनपद मुख्यालय स्थित परमानंद तिराहा के पास अपना ऑफिस संचालित कर रही थी।कंपनी के एजेंट महोबा समेत आस-पास के जिलों में लोगों को अधिक ब्याज का झांसा देकर आरडी और एफडी खाता संचालित करते थे। जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपने खाता खुलवा लिए।
बीते सोमवार के रोज लगभग 50 लोग कंपनी के ऑफिस पहुंचे तो वहां ताला लगा देख भौचक्के रह गए। 100 से ज्यादा लोग ठगी का शिकार
जनपद के कुलपहाड़ कस्बा निवासी गया प्रसाद ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सब्जी की दुकान लगाता है। दोनों मिलकर मेहनत कर अपनी बची हुई पूंजी को चिटफंड कंपनी में जमा करते थे। दोनों दो लाख 55 हजार रुपये जमा कर चुके हैं। साथ ही कुलपहाड़ की पुष्पा ने बताया कि उसने 36 हजार, बाबूलाल ने 1 लाख 10 हजार, जितेंद्र ने 18 हजार, ज्योति ने 1 लाख 16 हजार, सोनू ने 96 हजार, रमजान मोहम्मद ने 18 हजार, प्रवीण 80 हजार, मुकेश विश्वकर्मा ने 36 हजार रुपये इसी तरीके से बहुत से लोगों ने अपनी कमाई चिटफंड कंपनी में जमा की। एक दिन लेट होने पर लेते थे 500 रुपये जुर्माना
चिटफंड कंपनी में खाता खुलवाने वाले लोगों ने बताया कि ब्रांच मैनेजर देवेंद्र का मोबाइल स्विच ऑफ है। एजेंट आफताब, रानू अली, जाकिर अली के कहने पर उन लोगों ने अपनी कमाई कंपनी में जमा की। रुपये जमा करने में एक दिन लेट होने पर एजेंटों 500 रुपये जुर्माना वसूले थे। वहीं एजेंट आफताब ने बताया कि कंपनी के मैनेजर देवेंद्र उनकी भी कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं। जनपद में कंपनी का फ्रेंचाइजी पार्टनर आमिर अली भी गायब बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *