बलिया/ अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रेवती पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर रविवार को धनेश्वरदास की मठिया के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता मन्नु कुमार राजभर पुत्र विजय राजभर निवासी रेखहां छपरा थाना रेवती जनपद बलिया बताया गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय बलिया रवाना किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसर रेवती थाना के रेखहा नूरपुर गांव निवासी तेरह वर्षीय छट्ठू राजभर पुत्र शालू राजभर 19 जून 2024 को अपने घर से गायब हो गया था परिजनों द्वारा आसपास के क्षेत्रों तथा रिश्तेदारियों में काफी छानबीन किया गया लेकिन उसका कहीं भी अता-पता न चल सका अंत में परिजनों ने रेवती थाने में तहरीर दिया जिसके बाद पुलिस संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया इसी बीच शुक्रवार को रेवती थाना क्षेत्र के तुलसी छपरा गांव में एक किशोर का शव मृत अवस्था में ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दिया इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया था इसी बीच रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धनेश्वरदास की मठिया के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहन राकेश सिंह उपनिरीक्षक रामसकल यादव हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह कांस्टेबल सूरज यादव महिला आरक्षी तृप्ति शुक्ला रही