November 23, 2024
ABVP students blocked outside MPDC regarding their demands

ABVP students blocked outside MPDC regarding their demands

अपनी मांगों को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने एमपीडीसी के बाहर लगाया जाम
कोंच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने बुधवार की सुबह अपनी मांगों को लेकर मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के बाहर कोंच उरई रोड पर जाम लगा दिया जिससे आवागमन प्रभावित हो गया। छात्र महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सूचना पर एसडीएम अतुल कुमार और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गए थे। एसडीएम ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत किया और पांच दिन में समस्याओं को निपटवाने का भरोसा दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री सौरभ शर्मा, प्रांत सहमंत्री चित्रांशु, जिला संयोजक सत्यम, कोंच तहसील संयोजक ऋषि त्रिपाठी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शशांक चंदेल आदि की अगुवाई में बुधवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के बाहर कोंच उरई रोड जाम कर दिया और महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर एसडीएम अतुल कुमार, कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, सागर चौकी इंचार्ज बलराम शर्मा, सुरही चौकी इंचार्ज संदीप कुमार, मंडी चौकी इंचार्ज नितीश कुमार आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने महाविद्यालय प्रशासन से बातचीत करने के बाद छात्रों को आश्वस्त किया कि पांच दिन के भीतर उनकी समस्याओं का निराकरण करा दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद छात्रों ने जाम खोल दिया और आवागमन सुचारु हो गया। इस दौरान महाविद्यालय की ओर से डॉ. केदारनाथ, डॉ. टीआर निरंजन, शिवकुमार निरंजन और छात्रों में अभय दुबे, सहयोग नामदेव, आयुष यादव, सुयश पाटकार, आशु पंडित, अभिषेक शुक्ला, सुमित यादव, प्रखर शर्मा, नानू मिश्रा, अमन बुधौलिया, दीप गुप्ता, कार्तिक पालीवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *