बहराइच l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 75 वां स्थापना दिवस पूर्ण होने पर मंगलवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस सबलापुर स्थित डॉक्टर सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रूप आफ इंस्टीट्यूटशंस में मनाया गया। एबीवीपी के पदाधिकारी व कालेज डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला ने एबीवीपी के स्थापना दिवस पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया। प्रदेश सह मंत्री अतुल सोनी ने कहा कि युवाओं के प्ररेणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद ने सनातन संस्कृति से संसार को अवगत कराते हुए देश को गौरवान्वित किया। एबीवीपी कार्यकर्ता भी स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर कार्य कर रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बडा छात्र संगठन है। कालेज डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला ने कहा कि नौ जुलाई 1949 को स्थापित संगठन लगातार छात्र छात्राओं और देश हित में काम कर रहा है। विद्यार्थी परिषद छात्र ,समजा व राष्ट्र हित में भी निरंतर कार्य कर रही है। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने परिषद की स्थापना के उद्देश्य के बारे में छात्र – छात्रों को जानकारी दी। कालेज परिसर में प्रदेश सह मंत्री अतुल सोनी ने कालेज डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला के साथ पौधारोपण भी किया। इस मौके पर मैनेजर आस्था शुक्ला,प्राचार्य हरीश नागर, उप प्राचार्य सुदेश शर्मा,जिला संयोजक आयुष श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री अंकुर राठौर, राज श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, हरीश पांडेय, पीआरओ गौरव पांडे, जेपी शुक्ल, सुनीधि शुक्ला, दीक्षा वर्मा समेत छात्र – छात्राएं मौजूद रहें।