फिरोजाबाद- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की एक कार्यशाला टूण्डला ब्लॉक के प्रधानाध्यपकों की बीआरसी सिविल लाइन दबरई, फिरोजाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में आयोजित की गई।
इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय अपनी इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर अपनी स्कूल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। इसमें नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों के नाम पर बैंक का खाता होना चाहिए। यदि खाता बच्चे का नहीं है, तो खाता माता पिता के संयुक्त खाते में बच्चे का जुड़वा कर उसे फर्स्ट होल्डर बना दें। विचार में अधिकतम 300 शब्दों की सिनॉप्सिस होनी चाहिए। प्रथम स्तर पर जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपये की धनराशि उस विद्यार्थी के खाते में भारत सरकार द्वारा भेजी जाती है। इस धनराशि के उपयोग से चयनित विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रथम स्तर पर करेंगे। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2024 है। उन्होंने यह भी बताया कि पुराने मॉडल जैसे सोलर मॉडल, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, हाइड्रोलिक लिफ्ट जैसे मॉडलों के विचारों को त्यागकर नवीनता पूर्ण विचारों का नामांकन कराएं।
कार्यशाला में सुभाषिनी दीक्षित, धरमपाल, साधना रावत, रजनी पाठक, महेश चन्द्र, कमल सिंह, अजीत सिंह, जय प्रकाश शर्मा, हरेन्द्र यादव, अनीता यादव, नसीम बानो, संगीता रानी शर्मा, राजेन्द्र पाल सिंह, जय प्रकाश शर्मा, नीरज कुमार, शशि भूषण, मीना कुमारी आदि टूण्डला ब्लॉक के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।