October 26, 2024
IMG-20240105-WA0037
पीएम श्री महोत्सव में 50  क्षात्राओं को वितरित किए गए स्वेटर
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर के जीजीआईसी इंटर कॉलेज परिसर में पीएम श्री वार्षिक महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति सम्मानित ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा 50 छात्राओं  में स्वेटर वितरित किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं एवं  छात्राओं के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाई जा रही है जिसमें छात्राओं व महिलाओं को बढ़ चढ़कर भागीदारी लेना चाहिए और जिला प्रदेश व देश का नाम रोशन करना चाहिए। शिक्षा जगत में निशुल्क शिक्षा, स्कॉलरशिप, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन, ट्राई साइकिल, ड्रेस पठन पाठन सामग्री सहित अन्य योजनाओं का लाभ पढ़ने वाले स्टूडेंट छात्रों को दिए जा रहे हैं जिसका लाभ उठाते हुए लोग अपने उज्जवल भविष्य बनाएं। जब हम सशक्त होंगे तभी सशक्त भारत होगा। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य रंजना शुक्ला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि, विद्यालय की छात्राओं को हर प्रकार की शिक्षा दी जाती है। टूरिज्म से लेकर विकसित भारत के हर ऐतिहासिक भौगोलिक सामाजिक राजनीतिक पुलिसिंग ब्राह्मण के नेतृत्व में जानकारी अवगत कराया जाता है। पिछले कई वर्षों की बात इस वर्ष विद्यालय की कई छात्राओं ने अपने पठन-पाठन में बेहतर प्रदर्शन किया जिससे विद्यालय का नाम रोशन हुआ। छात्रों को भी मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कराया गया और इसी तरह अन्य छात्राओं को भी प्रेरित किया गया की बढ़-चढ़कर शिक्षा जगत में अपना नाम रोशन करें और एक मुकाम को हासिल करें। इस मौके पर वंदना सिंह ,चंद यादव, पूजा सिंह, प्राची गुप्ता, नेहा जाटव, वंदना ,भावना रानी, निशा सिंह, प्रीति, प्रकाश तिवारी सहित आदि  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *