November 22, 2024
IMG_20240121_181355

???????

नगर में आयोजित किया गया मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला
चिकित्सक ने मरीजों का उपचार कर वितरित किया दवाएं
भदोही। नगर के वार्ड नंबर 4 पकरी में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही द्वारा रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ वार्ड की सभासद पूनम अमित ने फीता काटकर किया।
इस दौरान काफी संख्या में मरीज मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में पहुंचे। उनके द्वारा आयोजित किए गए मेले का लाभ उठाया गया। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अंजू मिश्रा द्वारा बारी-बारी से आएं हुए सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिनको उचित सलाह देते हुए मुफ्त में आवश्यक दवाईयां वितरित की गई। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर डॉ.प्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में मरीजों को दिए जाने वाली सुविधाओं और इलाज के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं उनके द्वारा टीवी, मलेरिया, दिमागी बुखार, कालाजार, मलेरिया एवं कुष्ठ रोग से भी संबंधित जानकारी दी गई। बताया गया कि ऐसे मरीज केंद्र पर ओपीडी के दौरान पहुंचकर अपना इलाज करा सकते हैं।
इस मौके पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स विजयलक्ष्मी, फार्मासिस्ट व एलटी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *