आवास शौचालय आयुष्मान पात्रों को मिला पत्र

0 minutes, 0 seconds Read
आवास शौचालय आयुष्मान पात्रों को मिला पत्र
 2047 तक विकसित देश के रूप में दिखेगा भारत
डिजिटल इंडिया का सपना हो रहा अब सरकार
सोनभद्र। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद सोनभद्र के विकासखंड रावर्टसगंज ग्राम पंचायत ओरगाई और कोटास में पहुंचा, जहां मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चलाई जा रही आवास शौचालय आयुष्मान कार्ड सहित कई अन्य योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सदर के ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्य के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास के 47 मुख्यमंत्री आवास, शौचालय के 418, आयुष्मान कार्ड 290, विकसित सम्मान निधि 176 पात्रों को वितरित किए गए पत्र एवं दी गई शुभकामनाएं। मुख्य अतिथि ने बताया कि, प्रधानमंत्री द्वारा हर गरीब तक उसका हक पहुंचने की पहल विकसित भारत संकल्प यात्रा के नेतृत्व में की जा रही है जिसमें हर व्यक्ति को लाभ उसके पात्रता के अनुसार मिल सके जिसके लिए भाजपा सरकार कटुबद्ध है। आज पूरे विश्व में भारत सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका से आने वाले 2047 तक पूरे विश्व में भारत एक शक्तिशाली देश बनकर उभरेगा वहीं भाजपा की का सपना पूर्ण होते दिख रहा फिर एक बार मोदी सरकार के नारे से आम जनमानस मजबूत सरकार के साथ मजबूत विकास बनाने का काम करें। इस मौके पर मंडल महामंत्री सुभाष चंद्र पाठक, मदन मोहन पाठक, पन्नालाल पटेल, पतलू मौर्य, सुशीला देवी, ग्राम प्रधान सूर्यपाल चौहान, सेक्टर संयोजक अशर्फी विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार सिंह, कृषि सहायक तकनीकी सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *