October 30, 2024
06-01ksy.
बनकटा बड़ी नहर में अज्ञात महिला का शव बरा
कुशीनगर। जिले के बोदरवार बनकटा बड़ी नहर के रेगुलेटर पर कप्तानगंज पुलिस ने अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। शनिवार शाम 3 बजे के करीब किसी ग्रामीण ने बनकटा बड़ी नहर में एक महिला का शव तैरते हुए देखा। देखते देखते यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोगों का भीड़ जुटने लगा। किसी ने कप्तानगंज पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर मय फोर्स पहुंचे कप्तानगंज थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने शव को नहर से निकलवा कर कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शव का शिनाख्त नहीं हो सका। महिला शरीर में हरे रंग का ब्लाउज पहने हुई है । शेष शरीर नग्न प्रतीत हो रहा है। थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार ने बताया शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का सही पता चल सकेगा। शव देखने में कई दिन पुराना नजर आ रहा है तथा सड़ गया है। नहर में पानी अधिक है शव तैरते हुए  कहीं दूर से आया प्रतीत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *