November 23, 2024
IMG-20240107-WA0258
नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशा तस्करों के धरपकड़ अभियान मे पुलिस की बड़ी कार्यवाही
दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्कर दबोचे
आरोपियों से 1 किलो 800 ग्राम से अधिक मादक पदार्थ गांजा बरामदपलवल। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला, आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में कार्य करते हुए पलवल पुलिस की डिटेक्टिव स्टॉफ पलवल एवं एंटी नारकोटिक्स सेल होडल ने दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को  1 किलो 800 ग्राम से अधिक मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।पहले मामले में  डिटेक्टिव स्टॉफ प्रभारी उप निरीक्षक रामवीर सिंह की टीम में तैनात एएसआई सिराजुद्दीन के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम हेतु थाना मुंडकटी क्षेत्र अंतर्गत गांव बंचारी मौजुद थे, जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक मादक पदार्थ गांजा बेचने का काम करता है जो आज भी गांव बंचारी के फ्लाई ओवर के नीचे डकोरा मोड पर थैला मे रख कर गांजा बेच रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने दबिश देकर उसे धर दबोचा। मौका पर नियम अनुसार डियुटी मैजिस्टेट श्री मनीष सहगल सेक्रेटरी आरटीए पलवल के समक्ष तलाशी मे युवक के थैला से 1 किलो 700 ग्राम गांजा मादक पदार्थ बरामद हुआ। वहीं दूसरे मामले में एंटी नारकोटिक सेल होडल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम में तैनात उप निरीक्षक हनीश खान की टीम ने थाना होडल क्षेत्र अंतर्गत नजदीक कर्मन बॉर्डर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 होडल से एक तस्कर को 100 ग्राम 20 मिलीग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दोनों मामलों मे मादक पदार्थ गांजा को कब्जे में लेकर आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना मुंडकटी एवं होडल में मामला पंजीबद्ध किया गया। आगामी जांच इकाई द्वारा आरोपीयों से बरामद मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *