September 24, 2024
रणछोर धाम मेले की व्यवस्थाओं में न हो कोई लापरवाही- डीएम
पहल टुडे
ललितपुर- तहसील ललितपुर अंतर्गत ग्राम धौजरी/धौर्रा क्षेत्र में 13 से 20 जनवरी तक प्रस्तावित रणछोर धाम मेले के आयोजन की तैयारियों का आज जिलाधिकारी  अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक ने जायजा लिया।
मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी भव्यता के साथ मेले का आयोजन किया जाएगा, मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है, इसलिए मेले की व्यवस्था में कोई लारवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ मेला स्थल का भ्रमण किया तथा निर्देश दिये कि सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी मेले से सम्बंधित व्यवस्थाएं पूर्ण करा लें।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि मेला अवधि में अस्थायी पुलिस चौकी, पुलिस बल, फायर ब्रिगेेड यूनिट, तैराकी जवान व गोताखोरों सहित नावे तैनात की जाएं। जल संस्थान द्वारा पेयजल हेतु पर्याप्त पानी के टैंकर उपलब्ध रखें, वन विभाग द्वारा मेला स्थल पर अलाव तथा कच्चे रास्ते पर मुरम डाली जाये।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला अवधि के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा, जिसमें महिला कॉन्सटेबिल भी शामिल होंगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा  जाएगा।
मौके पर मेला अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग, मेला परिसर में सफाई हेतु डीपीआरओ, अस्थायी शौचालयों हेतु ईओ, वाटरपू्रफ टेण्ट हेतु तहसीलदार, वाहन व्यवस्था हेतु एआरटीओ को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान सम्बंधित विभागों के अधिकारी, मेला समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *