November 22, 2024
Photo - 1

स्वीप कार्यक्रम को वृहद रूप देकर मतदाता जागरूकता संबंधी होंगी प्रतियोगिताएं : डीएम
– इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब बने सक्रिय, कराएं प्रतियोगिताएं
उरई/जालौन। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के संबंध में एवं जनपद में भव्यता के साथ स्वीप कार्यक्रम कराए जाने हेतु समस्त डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों के साथ विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में स्वीप कार्यक्रम को वृहद रूप देकर मतदाता जागरूकता सम्बधी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएं। जनपद में सफल आयोजन हेतु विभागों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में नुक्कड़ नाटक,प्रभात फेरी, मतदाता जागरूकता रैली, वार्तालाप, चित्रकला, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन, गीत, मानव श्रृंखला इत्यादि प्रतियोगिताएं गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में जहां कम मतदान हुआ वहां पर स्वीप कार्यक्रम कर मतदान हेतु प्रेरित करें, जिससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करना सुनिश्चित करें। स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के दौरान अपने शिक्षण संस्थान के सभी छात्राओं से निर्धारित प्रारूप फार्म-6, पर 6 जनवरी तक प्राप्त किया जा सकता है। वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने में कोई पात्र विद्यार्थी छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब को सक्रिय कर करायें प्रतियोगिताएं, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अंतर्गत शिक्षण संस्थान महाविद्यालय कॉलेज में बनाए गए इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रतियोगिताएं आयोजित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित सहित संबंधित डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे। विद्या मन्दिर में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत संगोष्ठी किया गया आयोजनउरई/जालौन। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज उरई में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उन्होने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र का निर्माण तभी सम्भव है, जब मतदाता अपने मतों का उचित प्रयोग करते हुये अपने प्रतिनिधित्व का चुनाव करें। आप सभी के घरों के आस-पास जो भी मतदाता हों उन्हे मतदान हेतु प्रेरित करें और जो छात्र-छात्राओं ने 18 वर्ष पूर्ण कर लिये है वह सभी बढ़-चढ़ कर मतदान कर स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिये अपनी अग्रणी भूमिका निभायें। उन्होने कहा कि मतदान करने का अधिकार 5 वर्ष में एक ही बार मिलता है इसलिये मतदाता अवश्य मतदान करें। निर्वाचन प्रणाली के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होने कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है ऐसे सभी छात्र-छात्राएं फार्म-6 भरकर अपना वोट बनवायें। इस अवसर पर शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित, विद्यालय के अध्यक्ष अरविन्द गौतम, विद्यालय के प्रबन्धक शरद कुमार शर्मा, विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, विद्यालय के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व में खाद्य सचल दल ने नगर की दुकानों का किया निरीक्षणउरई/जालौन। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ०प्र० द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 18.11.2023 द्वारा हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर (निर्यातक के लिये निर्यात हेतु उत्पादित खाद्य पदार्थ को छोडकर) तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण एवं विक्रय पर प्रतिबंध होने के उपरान्त सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व में खाद्य सचल दल के साथ उरई नगर पालिका में दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमे रिलायंस स्मार्ट प्वांइट स्थान कालपी रोड़ उरई, वन वाइट फूड प्वांइट कालपी रोड उरई, जितेन्द्र गुप्ता अजनारी बाईपास उरई, संतोष किराना स्टोर प्रो० संतोष कुमार उरई, हरिओम पुत्र श्री बृजकिशोर उरई, कमलेश त्रिपाठी पुत्र श्री कैलाश उरई, राजू पाल पुत्र श्री हरेन्द्र उरई की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान किसी भी प्रतिष्ठान पर हलाल युक्त खाद्य पदार्थ ब्रिकी हेतु नही पाया गया। उक्त के अतिरिक्त आईजीआरएस शिकायत के सन्दर्भ में फर्म श्रीजी ऑयल मील अजनारी बाईपास उरई पर स्थित प्रष्ठिान से खाद्य पदार्थ सरसों के तेल का नमूना वास्ते संग्रहित किया गया। टीम के द्वारा जनपद के स्थानीय बाजारों के निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है व यह अभी आगे भी जारी रहेंगें। खाद्य कारोबार कर्ताओं से अपील है कि हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थों की ब्रिकी न करें। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य), अभिहित अधिकारी डॉ० जतिन कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, सुनील कुमार मौजूद रहें।तीन दिवसीय विशेष लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन– 22, 23 एवं 24 जनवरी बाउन्स चैक मामलों का होगा निस्तारण
उरई/जालौन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव/सिविल जज सी0डि0 गजेन्द्र सिंह ने बताया कि समस्त विद्वान अधिवक्तागण और वादकारियों को सूचित किया जाता है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार 22, 23 एवं 24 जनवरी 2024 को धारा 138 एन0 आई0 एक्ट/ बाउंस चैक के मामलो के प्रकरणों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष लोक अदालत का आयोजन मा0 जनपद न्यायाधीश श्री लल्लू सिंह के दिशा-निर्देशन में समस्त मजिस्ट्रेट न्यायालयों में किया गया है। इसमें धारा- 138 एन0आई0 एक्ट के अधिकाधिक मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जाना है। जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण प्रभारी सचिव/सिविल जज सी0डि0 गजेन्द्र सिंह ने बताया कि वादकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए धारा- 138 एन0 आई0 एक्ट/बाउंस चैक के मामलो के प्रकरणों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त वादकारियों से अपील की है कि वह धारा- 138 एन0 आई0 एक्ट/बाउंस चैक के मामलो से संबंधित मुकदमों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठायें। इसमें किसी प्रकार की समस्या होने पर वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस एवं कान्हा गौशाला का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षणउरई/जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस व कान्हा गौशाला सरसौकी का निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन वेयरहाउस की गुणवत्ता जांचा, परखा गया। परियोजना लागत 8 करोड़ 69 लाख से ड्रग वेयर हाउस सरसौकी में निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए सभी मानकों के अनुरूप कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन सुविधाओं को विकसित करने में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता का विषय ध्यान रखा जाए, इन कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए की निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रगति से असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर सम्बंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उसके उपरांत कन्हा गौवंश का निरीक्षण में सभी व्यवस्था व्यवस्थित मिली। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी व्यवस्था चौक चौबंद रहें, गौशाला में अलावा प्रतिदिन 24 घण्टे जलता रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, एक्सीयन यूपीएनआरएसएस अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।साइबर टीम ने वापस कराई फ्रॉड हुए तीन लाख सात हजार रुपए की रकम उरई/जालौन ऑनलाइन फ्रॉड हुए तीन लाख सात हजार रुपए की रकम साइबर टीम ने वापस लौटा कर पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी।जिले में साइबर थाना खुलने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा के निर्देश पर नियुक्त की गई साइबर टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए लोगों के प्रार्थना पत्र पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया। प्रभारी संजय यादव ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्रॉड हुई धनराशि वापस कराकर पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है। आपको बता दे आवेदक भगवती शरण शुक्ला की कुल राशि 3,07,000 /- रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्रॉड हुई और धनराशि के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा जनपद में ऑनलाइन धोखाधड़ी व साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है। चलाये जा रहे अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा आवेदक द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक स्टेटमेंट का अवलोकन व तकनीकी विश्लेषण कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये विभिन्न वित्तीय एजेंसियों/बैंक/वॉलेट आदि से सम्पर्क किया। जिसमें आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराने में सफलता प्राप्त की। आवेदक की ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्रॉड हुआ धनराशि उसके खाते में वापस कराई गई। आवेदक द्वारा धनराशि वापस पाकर पुलिस अधीक्षक व साइबर थाना पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।परिस्थितियों के चलते छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्याउरई। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लहरिया पुरवा स्थिति डूडा कॉलोनी में गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों के चलते छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, और सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लहरिया पूर्व स्थित डूडा कॉलोनी निवासी मोहित 27 वर्ष पुत्र मनीष बीएलएड का छात्र था। बताया गया है कि गुरुवार की देर रात उसने किन्ही कारणों के चलते कॉलोनी के ही कमरे में गले में फंदा डालकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। किसी काम के लिए रात में जागी मां ने पुत्र के शव को फांसी के फंदे पर लटका देखा और वह जोरों से चीखने लगी। घर में मची चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए फांसी के फंदे पर लटक रहे युवक के शव को मौजूद लोगों की मदद से नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के मामा कुलदीप ने बताया कि मोहित के पिता कि पिछले 15 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है, वह अपनी मां कामिनी के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जमीनी स्तर से जांच पड़ताल की जा रही है।ऋषि उद्दालक की तपोभूमि एवं वीर अभय की नगरी उरई हुई श्री राममयउरई/जालौन। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समिति के तत्वावधान में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को भव्य व दिव्य बनाने का प्रयास चल रहा है अयोध्या से आए अक्षत का वितरण शुरू हो गया है तथा लोगों से 22 जनवरी को उरई नगर को अयोध्यामय बनाने व घर घर दीपावली मनाने का आग्रह।
उरई नगर में शुक्रवार की सुबह रामभक्त अपनी अपनी बस्ती में एकत्रीकरण के स्थान पर एकत्र हुए।अयोध्या धाम से भेजे गए पूजित अक्षत के घर-घर वितरण किया गया राम भक्तों ने दयानन्द बस्ती श्रीराम बस्ती,भरत बस्ती,अम्बेडकर बस्ती, प्रहलाद बस्ती में श्री राम जय राम, जय जय राम का नाद करते हुए श्री राम जन्मभूमि भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण के लिए श्री अयोध्या धाम से भेजे गए पूजित अक्षत घर घर पहुचाए। उरई नगर में 25 टोलियों द्वारा घर-घर संपर्क अभियान में आज तक लगभग 11000 परिवारों तक राम भक्त पीले अक्षत लेकर पहुंच चुके हैं पूरे नगर में घंटा घड़ियाल शंख माइक लेकर टोलियाँ निकल रही हैं इसमें महिलाएं बड़ी संख्या में भागीदारी निभा रही है बाल और तरूणों में भी अच्छा उत्साह है देखा जा रहा है “श्री रघुवर जी की अवधपुरी मे, प्राण प्रतिष्ठा होनी है” एवं राम आयेंगे तो अंगना सजाएंगे इन गीतों को गली-गली सुना जा सकता है। इन गीतों ने नगर में धूम मचा रखी है आज दयानंद बस्ती के कार्यकर्ता भजन कीर्तन करते हुए अपनी बस्ती में निकले जिसका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह नगर संघचालक माननीय अजय इटौरिया जी के आवास पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बहन गरिमा द्वारा राम भजन गाए गए श्रीमान सचिन के जन्मदिन की सूचना मिलने पर 24 दीपों द्वारा सचिन ने प्रभु श्री राम की आरती उतारी सभी ने श्री राम पर मंगल गीत गए। इस अवसर पर प्रमुख रुप से नगर समन्वयक राघवेंद्र परिहार सह समन्वयक बलवीर सोनी श्रीमान दिनेश चतुर्वेदी रणवीर सिंह अखिलेश नायक लालजी सिंह बृजेश पांचाल रविंद्र सिंह परिहार अनिल दुबे राम नारायण अनूप मिश्रा अभिषेक राम जितेंद्र विक्रम अवध द्विवेदी संतोष सिंह के मातृ शक्ति के रूप में सुविधा इटोरिया गरिमा पाठक विमला देवी सभासद सहित सैकड़ों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।ठक्कर बापा इंटर कॉलेज के प्रबंधक सर्वेश विद्यार्थी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गईकालपी। शिक्षा के क्षेत्र में जो भी वह बेहतर कर सकते है वह शासन से कराने का प्रयास र रहे है उक्त बात जालौन झांसी ललितपुर क्षेत्र भाजपा के शिक्षक विधाय बाबूलाल तिवारी ने ठक्कर बापा इंटर कॉलेज के प्रबंधक सर्वेश विद्यार्थी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कही।

शुक्रवार को शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी ने पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण मेहरोत्रा के साथ ठक्कर बापा इण्टर कालेज पहुंचे जहां उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश विद्यार्थी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा उनके पुत्र रोहित विद्यार्थी से मुलाकात की तथा हर तरह के सहयोग की बात कही तथा इस परिवार का शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार कर रही है तथा वह भी प्रयासरत है कि क्षेत्र के विद्यालयों का अधिक से अधिक विकास कराये तथा शिक्षकों की भी मांगों को सरकार के समक्ष रखने का प्रयास करते है। इससे पूर्व उन्होंने पाहुलाल देवालय का अवलोकन किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मंयक त्रिपाठी, दीपक अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य सुशील कुमार, डाक्टर बालमुकन्द अग्रवाल, प्रदुम्य दीक्षित, विनोद कुमार, के0 के0 त्रिपाठी, संजय मौर्या, रोहित सोनी, अन्नत गुप्ता, सौरभ सिंह, महेश चन्द्रमोहन, स्वेत पोरवाल, अनुपम पुरवार, रमेश सोनकर, मेवाराम, रमेश कुशवाहा, बलवान सिंह, उदय नारायण आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।सरकारी योजनाओं के लाभ के नाम पर यमुना पट्टी में ठगी का खेल शुरूकालपी। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ के नाम पर यमुना पट्टी में ठगी का खेल शुरू हो गया है। ठग आभा कार्ड, मछुआ आवास, आयुष्मान कार्ड, मछुआ क्रेडिट कार्ड एवं सरकारी आवास, शौचालय के नाम पर सौ रुपया से लेकर एक हजार रुपया तक वसूल रहे हैं।
ग्राम पंचायत कीरतपुर के ग्राम प्रधान पवनदीप निषाद के अनुसार मछुआ आवास एवं मछुआ क्रेडिट कार्ड के नाम पर पांच सौ रुपया फार्म भरवाए मांगे जा रहे थे एवं आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड के नाम पर सौ रुपया बनवाने के नाम पर गिरोह द्वारा लिए जाने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा उन्हें दी गई थी। जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया तो उक्त टीम गांव से भागने में सफल रहे। ग्रामीणों का आरोप है प्रत्येक वर्ष सरकारी योजनाओं के ऑनलाइन  करने के नाम पर उक्त गिरोह के लोग आधार कार्ड, राशन कार्ड, दो फोटो आदि दस्तावेज एकत्र करके सौ रुपए से लेकर एक हजार तक लोगो से ले जाकर रफूचक्कर हो जाते है। जब इस संबंध में मत्स्य विभाग से फोन द्वारा वार्ता करने पर बताया गया कि उनका कहना था ऑनलाइन के नाम पर किसी से कोई धनराशि नहीं लगनी है नि:शुल्क हैं अगर कोई मांगता है तो संबंधित तहसील के अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों से शिकायत करें ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *