October 26, 2024
05phot04

नतीजा संवाद से परहेज का
सडक़ हादसों को रोकने के लिए नजरिए में मूलभूत परिवर्तन की आवश्यकता है। जहां ड्राइवरों की गलती हो, उन्हें बेशक सख्त सजा मिलनी चाहिए, लेकिन हादसे की परिस्थितियों को भी अवश्य में ध्यान में रखा जाना चाहिए।
अगर केंद्र सरकार कानून बनाने के पहले सभी हित-धारकों से संवाद के रास्ते पर चलती, तो ट्रक, बस और टैंकर चालकों को हड़ताल पर नहीं जाना पड़ता। लेकिन हित-धारकों की बात तो अलग, सरकार ने देश की आपराधिक दंड संहिता और साक्ष्य कानून में व्यापक बदलाव बिना विपक्ष के साथ भी संवाद कायम किए कर दिया। अब चूंकि नई भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के बारे में प्रभावित हो सकने वाले लोगों को जानकारी मिल रही है, तो उनका असंतोष सामने आ रहा है। इसकी पहली मिसाल ड्राइवरों की हड़ताल के रूप में देखने को मिली, जिसका सीधा असर आम परिवहन और जरूरी चीजों की सप्लाई पर पड़ा। जब हड़ताल से जन-जीवन बाधित हुआ, तब केंद्र की तरफ से ड्राइवरों के संगठनों से बातचीत की पहल की गई। फिलहाल, केंद्र के आश्वासन पर यकीन कर ड्राइवरों ने हड़ताल वापस ले ली है। लेकिन इस प्रकरण से वर्तमान सरकार की पहले निर्णय लेने और फिर सोचने के रवैये पर फिर से गंभीर सवाल जरूर खड़े हुए हैँ।
ड्राइवरों की शिकायत है कि नए कानून में सडक़ हादसों के मामलों में बेहद सख्त सजा का प्रावधान कर दिया गया है। नई संहिता के तहत अगर कोई वाहन चालक किसी सडक़ हादसे के बाद बिना पुलिस या प्रशासन को सूचित किए बिना वहां से चला जाता है, तो उसे 10 साल तक की जेल या सात लाख रुपये तक के जुर्माने की सजा हो सकती है। ट्रांसपोर्ट संगठनों का सवाल है कि हादसा होने की स्थिति में अगर भीड़ चालक पर हमला कर दे, तो उस हाल में ड्राइवर खुद को बचाएगा या प्रशासन को सूचित करने की कोशिश में अपने को भीड़ के हवाले कर देगा? यह सच है कि भारत में ट्रक-बस-टैंकर चालकों का जीवन मुश्किलों से भरा होता है। हादसे हमेशा उनकी गलती से नहीं होते। भारत की सडक़ें और लचर ट्रैफिक सिस्टम अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। ऐसे में हादसे रोकने के लिए नजरिए में बदलाव की आवश्यकता है। जहां ड्राइवरों की गलती हो, उन्हें बेशक सख्त सजा मिलनी चाहिए, लेकिन हादसे की कुल परिस्थितियों को भी अवश्य में ध्यान में रखा जाना चाहिए।
00

चूंकि चाल सियासी है
सर्वोच्च न्यायालय की यह टिप्पणी सटीक है कि सारे आंकड़े सार्वजनिक दायरे में रखना उचित होगा, ताकि ऐसी नीतियां बन सकें, जो आम जानकारी पर आधारित हो। मगर बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसी नीतियां बनाना सचमुच बिहार सरकार के एजेंडे में है?
बिहार सरकार ने जातीय सर्वेक्षण के आंकड़ों के बारे में सुप्रीम कोर्ट में उलटा तर्क रखा। राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि सर्वे से प्राप्त आंकड़ों पर अभी काम किया जा रहा है। आंकड़ों का विश्लेषण पूरा होने के बाद उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाएगा। यह तर्क उलटा इसलिए है क्योंकि विश्लेषण का काम पूरा हुए बिना ही नीतीश कुमार सरकार ने राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण को बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया। जाहिर है, महागठबंधन सरकार का मकसद आरक्षण बढ़ाकर एक खास राजनीति संदेश देना था। इस कदम का आधार तैयार करने के लिए उसने जातीय सर्वेक्षण करवाया था। बहरहाल, अगर राज्य सरकार का मकसद सचमुच जातीय आधार पर पिछड़ेपन को दूर करना होता, तो वह पहले ईमानदारी से सारे आंकड़े सार्वजनिक दायरे में रखती- फिर उनके आधार पर सार्वजनिक बहस आयोजित की जाती। इस तरह पिछड़ापन दूर करने के लिए सूचना और समझ आधारित विकास नीति का निर्माण हो सकता था। संभव है कि इस बहस के दौरान समझ बनती कि आरक्षण में वृद्धि भी एक जरूरी कदम है। लेकिन इसके साथ कई और कदमों पर अमल करने की बात सामने आती, क्योंकि आरक्षण में बढ़ोतरी अपने-आप में पर्याप्त उपाय नहीं है।
मगर बिहार की सत्ताधारी पार्टियों का मकसद जातीय भावना उभार कर चुनावी बैतरणी पार करना है। अब चूंकि एक जन हित याचिका के जरिए मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, तो प्रदेश सरकार को न्यायिक निर्णय का इंतजार करना होगा। इस बीच सर्वोच्च न्यायालय की यह टिप्पणी सटीक है कि सारे आंकड़े सार्वजनिक दायरे में रखना उचित होगा, ताकि राज्य सरकार ऐसी नीतियां बना सके, जो आम जानकारी पर आधारित हो। मगर बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसी नीतियां बनाना सचमुच बिहार सरकार के एजेंडे में है? अगर ऐसी नीतियों पर सचमुच अमल करना हो, तो शिक्षा, स्वास्थ्य, और जन कल्याण से संबंधित उसके मौजूदा कार्यक्रमों में बुनियादी बदलाव करने होंगे। इस दरम्यान कई ऐसे सवाल उठेंगे, जिससे सत्ताधारी दलों के लिए असहज स्थितियां बनेंगी। दरअसल, चूंकि ये दल वैसे सवालों का सामना नहीं करना चाहते, इसलिए ही उन्होंने शॉर्टकट का सहारा लिया है।

हिंदुत्व से आगे भी भाजपा का दांव
अजीत द्विवेदी
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जो माहौल बना है उसी के असर में अगले लोकसभा चुनाव की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। वैसे लोग जो मंदिर के कार्यक्रम का प्रत्यक्ष विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन इसके राजनीतिक इस्तेमाल और असर से चिंतित हैं वे सोशल मीडिया में इसे लेकर तंज कर रहे हैं। वे लिख रहे हैं कि फॉक्सकॉन की फैक्टरी गुजरात में लगेगी, टाटा-एयरबस की फैक्टरी गुजरात में लगेगी, टेस्ला की भी फैक्टरी गुजरात में लगेगी, बुलेट ट्रेन गुजरात में चलेगी और उत्तर प्रदेश में मंदिर बनेगा! इन कटाक्ष के जरिए यह नैरेटिव बनाने का प्रयास हो रहा है कि समूचे उत्तर भारत में हिंदू आस्था को उभार कर वोट की राजनीति हो रही है, जबकि औद्योगिक विकास और रोजगार की व्यवस्था गुजरात में की जा रही है।
यह भी कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और बाकी हिंदी पट्टी के राज्यों के युवाओं को गुजरात जाकर ही नौकरी करनी है क्योंकि नरेंद्र मोदी की सरकार उत्तर भारत में रोजगार के अवसर पैदा करने वाले उद्योग नहीं लगवा रही है। एक स्तर पर यह बात सही है और निश्चित रूप से युवाओं को एक समूह को यह बात अपील भी करती होगी। लेकिन क्या यह बात व्यापक हिंदू समाज को प्रभावित कर पाएगी? यह मुश्किल लगता है क्योंकि मंदिर और आस्था का मामला मोदी और भाजपा के चुनावी दांव का सिर्फ एक पहलू है।
नरेंद्र मोदी ने मंदिर के कार्यक्रम को सिर्फ हिंदू आस्था और मंदिर मुद्दे तक सीमित नहीं रहने दिया है। उन्होंने आस्था के साथ हिंदू गौरव को जोड़ दिया है और उसके साथ आधारभूत ढांचे के विकास, रोजगार की संभावना और शहरों के सौंदर्यीकरण को भी शामिल किया है। इसके साथ साथ विश्वकर्मा योजना के जरिए जातियों को साधने की व्यवस्था की गई है और लाभार्थियों को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर के अयोध्या दौरे में अपने चुनावी दांव की एक झलक दिखलाई। उन्होंने करीब 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तो रामभक्तों को याद दिलाया कि रामलला साढ़े पांच सौ साल बाद अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं। ध्यान रहे प्रधानमंत्री बार बार एक हजार साल की गुलामी की याद दिला रहे हैं और देश को गुलामी की मानसिकता से मुक्ति दिलाने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी ओर पांच सौ साल बाद रामलला के विराजमान होने की बात भी कह रहे हैं।
पांच सौ साल के बाद रामलला के विराजमान होने की बात कहने के साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सिर्फ रामलला को घर नहीं मिला है, बल्कि देश के चार करोड़ लोगों को भी अपना आवास मिला है। इसके बाद वे मुफ्त रसोई गैस की उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर गए और टूटे-फूटे घर में बैठ कर चाय पी। सोचें, यह कितना मजबूत नैरेटिव है? लाभार्थी के इस नैरेटिव ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बहुत फायदा पहुंचाया था। उसके बाद से तो कई योजनाएं ऐसी चली हैं, जिनका सीधा लाभ करोड़ों लोगों तक पहुंच रहा है। पिछले चुनाव के समय ही किसान सम्मान निधि की शुरुआत हुई थी, जो अभी तक चल रही है और कोरोना महामारी के बाद 80 करोड़ लोगों को पांच किलो मुफ्त अनाज की योजना शुरू हुई थी, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने पांच साल के लिए बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। सो, चार करोड़ लोगों को घर, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी के घर की चाय और पांच किलो मुफ्त अनाज पा रहे 80 करोड़ लाभार्थियों को हिंदू गौरव से जोड़ कर मोदी ने जो दांव चला है उसकी क्या काट विपक्षी गठबंधन के पास है?
बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। वहीं से दो अमृत भारत ट्रेन और छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने अयोध्या हवाईअड्डे का उद्घाटन किया, जिसका नाम महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्याधाम रखा गया है। मोदी विरोधी तकनीकी खामी निकाल कर बता रहे हैं कि हिंदू धर्म में धाम तो चार ही है मोदी सरकार अयोध्या को धाम बना कर गलत कर रही है। लेकिन उनकी नजर इस पर नहीं जा रही है कि इस हवाईअड्डे की मदद से बुनियादी ढांचे के विकास का कैसा मैसेज बना है और महर्षि वाल्मिकी के नाम पर इसके नामकरण से दलित समुदाय की एक बड़ी जाति के अंदर गर्व का कैसा भाव पैदा हुआ है! रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बहाने व्यापक हिंदू समाज को साधने की कोशिशों के साथ साथ हिंदू समाज के अंदर के जातीय विभाजन को भी एड्रेस करने का प्रयास इसके जरिए हुआ है।
भव्य राममंदिर के निर्माण के साथ साथ पहले दिन से यह प्रचार किया जा रहा है कि अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय शहर के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जहां दुनिया भर से लोग रामलला के दर्शन करने आएंगे। इसके लिए नए स्टेशन और नए हवाईअड्डे बनाए जा रहे हैं। शहर के आसपास विकास की बड़ी गतिविधियां चल रही हैं। होटल्स बन रहे हैं और बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है। इसका यह फायदा समझाया जा रहा है कि इससे नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। ध्यान रहे भाजपा राममंदिर के उद्घाटन के बाद देश भर से रामभक्तों को अयोध्या में दर्शन कराने का अभियान छेडऩे वाली है। तीर्थयात्रियों की जितनी अधिक संख्या होगी व्यापार की संभावना उतनी ज्यादा बढ़ेगी। यह अलग बात है कि उद्योग लगने से ज्यादा सम्मानजनक और स्थिरता वाला रोजगार मिलता है, जो गुजरात के लोगों को मिल रहा है। उसके मुकाबले कम सम्मानजनक रोजगार उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगा लेकिन उस रोजगार के साथ आस्था और हिंदू गर्व की भावना भी जुड़ी है।
सो, अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के रणनीतिक दांव में सिर्फ आस्था, हिंदुत्व या राष्ट्रवाद का मामला नहीं है। उसके साथ अलग-अलग तरीके से जातीय संतुलन बनाया जा रहा है, जो तीन राज्यों में मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति में भी दिखा है। पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिए पिछड़ी और कारीगर जातियों को अवसर मुहैया कराया जा रहा है। यह भी जातिगत समीकरण के नैरेटिव का ही हिस्सा है। इसके अलावा लाभार्थी और बुनियादी ढांचे के विकास का नैरेटिव भी सेट किया जा रहा है।

इजराइल ने अरौरी को मार बदला लिया?
श्रुति व्यास,
इजराइल ने अपना पहला बड़ा इंतक़ाम ले लिया है।
एक भयावह और विनाशकारी युद्ध – जिसमें मरने वालों में से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं – शुरू करने के तीन महीने बाद इजराइल को अपने एक बड़े शिकार का पता मिला और कहते है  एक हवाई सर्जिकल स्ट्राइक में उसे खत्म कर दिया गया। सालेह अल-अरौरी, जो हमास का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा नेता था, बेरूत में एक ड्रोन हमले में मारा गया है। यदि इजरायली अधिकारियों के दावों पर भरोसा किया जाए तो अरौरी ही इजराइल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले का मास्टरमाईंड था। उसका इजराइल के कब्ज़े वाले पश्चिमी किनारे में भी काफी दबदबा था, जहाँ हाल के महीनों में हिंसा में बढ़ोत्तरी हुई है। वह उसी इलाके में जन्मा था।
पिछले कुछ सालों से अरौरी ज्यादातर समय बेरूत में ही रहता था। वहां वह एक तरह से हिज़बुल्लाह के लिए हमास के दूत की भूमिका में था। स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार वह हमास और हिज़बुल्लाह के बीच नजदीकी रिश्ते कायम करने का काम करता था। उसे गाजा में हमास के नेता याहया सिनवर का काफी नजदीकी माना जाता था।
पहले इंतिफादा के बाद हमास की स्थापना के कुछ ही समय बाद अरौरी उसमें शामिल हुआ था। उसने हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड के गठन में सहायता की थी। पहले सीरिया, उसके बाद कतर और अब लेबनान में रह रहे अरौरी की छवि पूरे मध्यपूर्व और विशेषकर ईरान में ढेर सारे संपर्कों वाले एक चतुर ऑपरेटिव की थी। उसने पश्चिमी किनारे में हमास का नेटवर्क एवं प्रभाव बढ़ाया और फिलिस्तीनी अथॉरिटी में वर्चस्व रखने वाले धर्मनिरपेक्ष दल फतह से वार्ताएं कीं। सन् 2014 में, जब अरौरी हमास में एक कमांडर था, इजराइल ने उस पर पश्चिमी किनारे में तीन इजरयाली किशोरों के अपहरण और उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसी वर्ष, जब वह तुर्की में निर्वासन में था, इजराइल ने उस पर फिलिस्तीनी अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, जो इजराइल के कब्जे वाले पश्चिमी किनारे के एक भाग में राज करते हैं, के तख्तापलट का षडय़ंत्र करने का आरोप लगाया।
सन् 2017 में अरौरी हमास के राजनैतिक विभाग का उपाध्यक्ष चुना गया। विश्लेषकों और इजरायली अधिकारियों   का मानना है कि उनके चुनाव से हमास और हिज़बुल्लाह के रिश्ते और गहरे होने की प्रक्रिया शुरू हुई। चुने जाने के कुछ दिन बाद वह ईरान से संबंध मजबूत करने के उद्धेश्य से तेहरान की यात्रा पर गया। उसके ठीक बाद, फिलिस्तीनी मीडिया के अनुसार, उन्होंने सार्वजनिक रूप से हिज़बुललाह के प्रमुख हसन नसरल्ला से मुलाकात की और उनके साथ सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कई सालों से अरौरी का अता-पता बताने वाले को 50 लाख डालर का इनाम देने की घोषणा कर रखी थी।
सात अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमलों और अपहरणों के कुछ समय बाद अरौरी ने अल जज़ीरा से कहा था “हमारे हासिल में जो कुछ है, उसके जरिए हमारे सारे कैदी रिहा हो जाएंगे”।उन्होंने हिज़बुल्लाह के नेता हसन नसरल्ला से मुलाकात की और “इजराइल के साथ युद्ध में असली जीत हासिल करने” की रणनीति पर चर्चा की। इन दोनों के बातचीत करते हुए जो फोटो जारी किये गए। उनमें ऐसा दिखाया गया है कि वह ईरान के पहले सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खौमेनी और वर्तमान नेता अली खौमेनी के पोर्ट्रेटों के नीचे खड़े हैं।
हाल में कतर की मध्यस्थता में बंधकों को लेकर हुई वार्ताओं में अरौरी ने ‘अपरिहार्य’ भूमिका अदा की। इजरायली विशेषज्ञों का मानना है कि इस अनुभवी वार्ताकार ने ही दोनों पक्षों द्वारा रिहा किए जाने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की।
अरौरी की हत्या से इजराइल को ऐसा लग सकता है कि उसने अपना बदला ले लिया है। वह खुश भी हो सकता है। लेकिन विदेशी जमीन पर की गई इस हत्या से बीबी और इजराइल के लिए और भी अधिक जटिल और अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अगस्त में हिज़बुल्लाह के नेता हसन नसरल्ला ने कहा था “लेबनान की जमीन पर किसी लेबनानी, सीरियाई, ईरानी या फिलिस्तीनी की हत्या का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे, और हम लेबनान को इजराइल का नया कत्लखाना नहीं बनने देंगे”।
लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने भी बेरूत के एक उपनगर में हुए इस हमले की निंदा करते हुए कहा “यह इजराइल का नया जुर्म है” और लेबनान को युद्ध में घसीटने का प्रयास है।
इजराइल द्वारा बदला लेने के लिए अरौरी की हत्या के नतीजे में उसे दो मोर्चों पर युद्ध लडऩे पर बाध्य होना पड़ सकता है, जो इजराइल-हमास युद्ध प्रारंभ होने के बाद से ही अवश्यंभावी लग रहा था। और बीबी यह जानते थे।

आज का राशिफल
मेष राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा, नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर में यदि सहयोगी के साथ,   खूबसूरती के साथ  काम टालने हैं तो किसी को पता भी ना लगे ऐसा कार्य करें, जिससे आप किसी परेशानी में नहीं पड़े. व्यापारियों की बात करें तो व्यापारियों ने कल यदि बाजार से कुछ उधार ले रखा है तो उसे चुकता भी करें अन्यथा,  मार्केट में आपकी इज़्ज़त भी खराब हो सकती है जिसके कारण आगे आपको कोई भी धन उधार नहीं देगा.   युवा जातको की बात करें तो किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचे, किसी भी कार्य को बिल्कुल शांत होकर करने का मन बनाएं.
कल आप अपने भाई बहनों के साथ में मित्रता का व्यवहार करे, उनकी परेशानियों को सुनकर  उनका हल निकालने का प्रयास करें, इससे आपके भाई बहन आपका बहुत अधिक सम्मान करेंगे. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आप पथरी की पेशेंट है तो आपको पथरी  का दर्द कभी भी उठ सकता है, जिसके कारण आपको परेशानी हो सकती है. विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में ध्यान लगाए तथा अपने करियर में सफल होने का प्रयास करें.  तभी उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.  जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा.
वृषभ राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके कार्य स्थल पर आपके सहकर्मी विरोधी के रूप मेंअड़ंगा लगा सकते हैं.  आप उससे  बहुत अधिक सावधान रहें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापारी ग्राहकों को लेकर कल सतर्क रहे तो अच्छा रहेगा. वह किसी तरह से बखेड़ा खड़ा कर सकते हैं, इसलिए आप अपने माल की उत्पत्ति पर अधिक ध्यान दें अन्यथा,  आप भी  नुकसान में पहुंच सकते हैं. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.  उन्हें किसी ने नयी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है . आप कल किसी से धन उधार ना लें, नहीं तो,  वह आपके लिए समस्या बन सकता है.  आप अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करते रहें,
तभी आपको सफलता की प्राप्ति होगी. आपके परिवार में कल बहुत अधिक सुख समृद्धि रहेगी जिससे आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा.  कल आप के स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपको छाती में कुछ परेशानी हो सकती है,  इसीलिए थोड़ा सा सावधान रहिए और ठंडी चीजों का खाने से परहेज रखें, अन्यथा, आपके छाती मे कफ जमसकता है. कल आपको बहुत अधिक आर्थिक लाभ हो सकता है. आर्थिक लाभ होने से आपके जीवन स्तर में बहुत अधिक बदलाव आ सकता है,  जिसके कारण आप बहुत अधिक खुश रहेंगे,  आपको धन की कोई कमी नहीं रहेगी. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा.
मिथुन राशि- कल का दिन सही रहेगा.  कल नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके ऑफिस में प्रमोशन हो सकता है, परंतु आपका नाम प्रमोशन लिस्ट में शामिल होने मे संदेह भी हो सकता है. इसीलिए आप इससे नाराज या दुखी ना हो,  बल्कि अपना बेहतर प्रदर्शन करने का मौका तलाश करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो लकड़ी के व्यापारियों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा लकड़ी के व्यापारियों के लिए कल का दिन बहुत बढिय़ा रहेगा उन्हें कल बहुत अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. युवा जातकों की बात करें तो कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कल बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है, तभी उन्हें सफलता की प्राप्ति हो सकती हैं.
पूरी लगन के साथ तैयारी करते रहे कल आपका आपके जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है आप अपने जीवनसाथी के साथ में किसी भी बात को ज्यादा ना बढ़े शांत रहकर मामले को सुलझाने का प्रयास करें अन्यथा आपके घर में क्लेश हो सकता है आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.  आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा,  परंतु कल आप किसी भी प्रकार के खाने पीने में थोड़े से सावधानी बरते हैं.  नुकसान देने वाली चीजों को ना खाएं. अन्यथा आप पेट से परेशान हो सकते हैं. नौकरी करने वाली महिलाओं के ऊपर कल घर के साथ साथ ऑफिस की भी कोई जिम्मेदारियां बढ़ सकते हैं जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं परंतु आप अपनी सूझबूझ से सभी जिम्मेदारियां को अच्छे तरह निभाने में सक्षम रहेंगे.
कर्क राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात कर रहे हैं तो आपके करियर के क्षेत्र में अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ और अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है,  आप इसके लिए तैयार रहें तथा जमकर अपने प्रमोशन की तैयारी के लिए बहुत अधिक मेहनत करते रहें.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो हार्डवेयर के व्यापारियों को कल बहुत अधिक मुनाफा हो सकता है जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न भी रहेंगे. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को कल अपनी क्षमता  से अधिक मेहनत करनी होगी,  तभी उन्हें सफलता की प्राप्ति मिल सकती है और उनका करियर भी बहुत अच्छी तरह से बन सकता है.
आपको अपने रास्ते से पीछे नहीं हटाना है मेहनत करते ही रहना है आपको सफलता की प्राप्ति अवश्य मिलेगी.  कल आपका मन आपके पास पड़ोस में किसी वाद विवाद को देखकर बहुत अधिक परेशान हो सकता है, आप उस विवाद से अपना मन हटा कर दूसरी तरफ लगा ये अन्यथा, आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आप बहुत समय से बीमार चल रहे थे तो आपको कल आराम मिल सकता है. आप अपने माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें,  उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. दूसरों से अपनी माता जी के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए प्रार्थना करें,  आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी.
सिंह राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको आपके ऑफिस में आपके बॉस की ओर से बहुत अधिक जिम्मेदारियां मिल सकती हैं,  जिनको पूरा करके आपको अपने भविष्य के प्रमोशन की तैयारी करनी होगी, आपके बॉस आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल होटल और रेस्टोरेंट का काम करने वाले व्यापारियों को कल अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है,  परंतु आप अपने खाने की गुणवत्ता का ध्यान रखें, आपके कर्मचारी कुछ गड़बड़ कर सकते हैं, इसीलिए आप अपने खाने बनाने के स्थान पर जाकर निगरानी करें. कल युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को कल अपनी मनचाही सफलता प्राप्त न होने के कारण थोड़ी सी परेशानी हो सकती है.
आप इसीलिए निराशा के रास्ते पर जाने के बजाय और मेहनत करें आपको सफलता अवश्य मिलेगी.  आपकी सेहत की बात करें तो कल आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.  थोड़ी सी सावधानी बरते, वाहन चलाने में सावधानी बरतें अन्यथा, आपको गिरकर चोट लग सकती है. जिसके कारण आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है. पैदल चलने में भी थोड़ी सी सावधानी बरते, कल आप किसी जानवर की सेवा करें जैसे की गाय को चारा खिलाएं या कुत्ते इत्यादि को खाने का प्रबंध करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा आपके अंदर सेवा भाव आएगा. कल आप संतान के विवाह को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं. आप अधिक परेशान ना हो, उपयुक्त समय आने पर रिश्ता पक्का हो जाएगा और आपके मन को भी शांति मिलेगी.
कन्या राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल उन्हें दूसरी जगह ट्रांसफर का लेटर मिल सकता है,  उन्हें अपना बैग तैयार रखना चाहिए,  उनको बाहर जाने के लिए कभी भी खबर मिल सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपके व्यापार में कोई नया विचार उत्पन्न हो रहा है तो ऐसे में बदलाव को लेकर भी आप आपके दिमाग में नहीं-नई आईडिया आएंगे, आप कोई भी आईडिया नया अपना कर अपने पार्टनर से बातचीत कर सकते हैं, इससे आपका व्यापार और अधिक अच्छा चलेगा. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों के लिए कल का दिन अच्छारहेगा को टैलेंट को हथियार बनाकर आगे बढ़े, इससे आपको कामयाबी मिलेगी और आप सफल हो सकते हैं.
यदि आपके परिवार का कोई सदस्य है गलती कर देता है तो आप उस गलती को माफ करने का प्रयास करें,  किसी भी बात को अधिक न बढ़ाये अन्यथा,  परेशानी में फंस सकते हैं.कल आपके हाथों में सूजन जैसी दिक्क़तो का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं,  इसीलिए आप बहुत शक्ति से परहेज करें, तभी आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कल आप किसी विवाह या मांगलिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं, जहां पर आप बहुत अधिक उत्साहित रहेंगे और बहुत अधिक इंजॉय करेंगे.
तुला राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग नई नौकरी की शुरुआत कर रहे हैं उन्हें ऑफिस में किसी न किसी का सहयोगी बनकर कार्य करना होगा, इससे आप परेशान ना हो कार्य सीखने के लिए आपको किसी के अंडर में कार्य करना पड़ेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो स्टील के व्यापारियों को कल उचित मात्रा में मुनाफा मिल सकता है.  अन्य कारोबार भी अपनी सामान्य गति से बढ़ेंगे,  परंतु स्टील के व्यापारियों को अधिक लाभ होगा.  युवा जातकों की बात करें तो कल आप अपने सलाहकारों के आसपास ही रहे और उनकी सलाह आपके बहुत अधिक काम आ सकती है, इसलिए आप उनसे बातचीत करते रहें.
यदि आपके परिवार में किसी प्रकार का वाद-विवाद हो रहा है तो कल आप अपने उस वाद विवाद को लेकर किसी से सलाह मशवरा दे सकते हैं.  परंतु आप उसका फैसला निष्पक्ष तरीके से करें तथा सलाह निष्पक्ष तरीके से नहीं तो आपके परिवार के सदस्य आपसे रुष्ट हो सकते हैं. आपके स्वास्थ्य की बात कर रहे हैं तो जो लोग बीते कुछ समय से कफ से परेशान हैं,  आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल आप अपने रोगों से मुक्ति पा सकते हैं,  जिनसे आप बहुत समय से परेशान चल रहे थे, परंतु आप खान-पीन का परहेज करें तथा संतुलित भोजन ही करें.  बाहर का खाना या जंक फूड खाना खाने से परहेज करें. लेखन से जुड़े हुए लोग कल इधर-उधर की बातों में अपना ध्यान ना लगाये बल्कि अपने लेखन कला पर ही अधिक ध्यान दें, अन्यथा, आप किसी की बातों में आकर कोई गलत लेख लिख सकते हैं, जिससे आपका नाम खराब हो सकता है.
वृश्चिक राशि- नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको दफ्तर में  उच्च अधिकारियों से अच्छे संपर्क बनाकर रखना होगा. उनके संपर्क से ही आपके आगे के रास्ते खुल सकते हैं. आपको पद में बढ़ोतरी मिल सकती है तथा वेतन में भी आपकी बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो अनाज के व्यापारियों की आर्थिक आय बहुत अधिक बढ़ सकती है. कीमतों में अचानक से बढ़ोतरी होने के कारण उनका अनाज ऊंचे दामों पर बिक सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी और उनके परिवार में सुख संपन्नता आएगी. कल आपके परिवार में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है. जिसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है. आप धैर्य से काम लें तथा उत्तेजित बिल्कुल भी ना हो,
शांत रहकर ही परिवार की विपत्तियां का हल निकल सकता है. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपने पराक्रम और साहस के बल पर कुछ नया कर सकते हैं, जिसमें उन्हें कामयाबी भी हासिल होगी और उनके परिवार का सहयोग पूरा प्राप्त होगा.  आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपके पेट में कोई सिस्ट है  तो सतर्क रहें,  इसकी उचित तरीके से जांच करवाए तथा इलाज भीकरवाए अन्यथा,  आप परेशानियों में घिर सकते हैं. आपकी बीमारी अधिक बढ सकती है.  कल आप किसी गरीब को किसी नए पात्र में अनाज दान मे दे सकते हैं, इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और आपके दान का दायरा बहुत अधिक बढ़ सकता है. आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए खीर का प्रसाद बांट सकते हैं.
धनु राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल यदि आपने कहीं पर नौकरी के लिए नया आवेदन किया है तो उस चयनित लोगों की सूची में आपका नाम भी आ सकता है इससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे, परंतु आप अपने ऑफिस में अपने कार्यों को बहुत ही अधिक सतर्कता के साथ करें अन्यथा,  आपके विरोधी आपको नीचा दिखाने का प्रयास भी कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल इलेक्ट्रॉनिक के सामानों की बिक्री करने वाले विक्रेताओं को अच्छी मात्रा में मुनाफा हो सकता है,  उनके पास धन की कोई कमी नहीं रहेगी. उनकी माल की अधिक से अधिक बिक्री होने से उनके घर में बहुत अधिक सुख शांति रहेगी.
युवा जातको की बात करें तो युवा जातक कल अपनी गुप्त कमाई को किसी के साथ भी शेयर ना करें अन्यथा,  आपकी कमाई का भांडा फूट सकता है और आपके ऊपर कोई इंक्वारी भी बैठ सकती हैं , इसीलिए आप थोड़ा सा सावधान रहें कल आपका संपर्क आपके किसी पुराने रिश्तेदार से हो सकता है, जिससे आपका कुछ समय पहले मनमुटाव हो गया था इसीलिए आप उनके साथ रिश्ते अच्छे बनाए रखें, आपके रिश्तेदारों से बातचीत होगी परंतु कुछ गिले शिकवे भी होंगे, परंतु आप सभी प्रकार के गिले शिकवे को दूर करके थोड़ा सा व्यवहार में विनम्रता लाये. अपनी बीमारी के प्रति कल आप थोड़ा सा सावधान रहें,  कहीं पर यदि तर्क वितर्क की स्थिति उत्पन्न हो रही है तो आप उस वाद विवाद  से बचे रहे, अपने आप को शांत रखने का प्रयास करें.
मकर राशि- कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर में किसी भी प्रकार के आवश्यक कार्य में कोई जल्दबाजी न करें. अन्यथा, आपसे कोई कार्य खराब हो सकता है. आप उन कार्यों को धैर्य पूर्वक करें, आपको उन्नति मिल सकती है.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो टेलीकम्युनिकेशन के व्यापारियों को कल बहुत अधिक अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है, आपको कहीं पर डिवाइस लगाने का आर्डर मिल सकता है जिससे आपको बहुत अधिक धन की प्राप्ति हो सकती है. युवा जातकों की बात करें तो आप जो भी कार्य करेंगे या करना चाहते हैं उसे आप मन लगाकर  करें, लक्ष्मी जी की आरती करके ही आप किसी कार्य की शुरुआत करें.
इससे आपके सभी संकट दूर हो सकते हैं.  कल आप अपने बड़े बुजुर्गों के क्रोध से बचने का प्रयास करें,  उनके सामने कोई भी कार्य ऐसा ना करें जिसके कारण उनका मन परेशान हो,  वरना तो आपको सजा भी दी जा सकती है. आप यदि कोई सामाजिक कार्यकर्ता है या समाज की भलाई के लिए कोई कार्य करते हैं,  तो आप अच्छे प्रयास करते रहें,  जिससे आपको मान सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो वह कल आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा.  परंतु आपको आंखों से संबंधित यदि कोई परेशानी है तो आप किसी प्रकार की लापरवाही ना करें. डॉक्टर के पास जाकर तुरंत ही इलाज करवाए अन्यथा, आपके आंखों में कड़ा इंफेक्शन हो सकता है.
कुंभ राशि- कल का दिन अच्छा रहेगा.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके कार्यक्षेत्र में बहुत अधिक सफलता की प्राप्ति हो सकती है और आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी अपने कर्मचारियों से काम लेने के लिए अपने व्यवहार कठोरपन दूर रखें, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें,  तभी आपके कर्मचारी मन लगाकर कार्य कर सकेंगे और आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा. आपका व्यापार अच्छा चलेगा.  युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपने किसी कार्य में मन लगाकर कार्य करें नहीं तो उलझ कर रह जाएंगे. जिसके कारण युवा जातक परेशान हो सकते हैं. किंतु परेशान होने से कुछ नहीं होगा.
आप उस उलझन को दूर करने का प्रयास करें.  शांत होकर किसी भी कार्य के बारे में विचार विमर्श करें.  जो लोग अपने परिवार से बाहर किसी दूसरे शहर में रहते हैं,  वह अपने घर वापसी का प्लान बना सकते हैं,  उनका मन दूसरी जगह पर नहीं लगेगा.  आप अपने परिवार में आकर खुशी से रहेंगे. स्वास्थ्य की बात करें तो कल गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के मामले में थोड़ी सी सावधान रहें, डॉक्टर के निर्देश अनुसार ही आप दवाइयां खाते रहे.  कल आपकी मुलाकात किसी विशेष व्यक्ति से हो सकती है.  आप  उनके द्वारा कुछ  लाभ प्राप्त करने का प्रयास करें.
मीन राशि-  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल नौकरी करने वाले जातकों के लिए पुरानी कंपनी से नौकरी के लिए ऑफर आ सकता है,  यदि आपको पद और पैसा पहले नौकरी के मुकाबले अच्छा मिल रहा है तो आप यह ऑफर अपना सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करे तो कल दूध का व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है.  बस आप अपनी क्वालिटी को मेंटेन करने का प्रयास करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके पास आए.  युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों का कल मनोबल बहुत अधिक ऊंचा रहेगा.
इसलिए परिस्थितियों चाहे जैसी भी हो, आप अपने ऊपर विश्वास रखें और अपने मनोबल को ऊंचा रखें.  तभी आप सफल हो सकते हैं.  कल आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करने के लिए जा सकते हैं, जहां आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी.  आपकी सेहत की बात करें तो सेहत के मामले में यदि आपको कोई परेशानी नहीं है, तो तब भी आप अपना मंथली रुटीन चेकअप अवश्य कराते रहे, जिससे आपके शरीर में क्या बदलाव हो रहे हैं, आपको उसकी जानकारी प्राप्त हो सके. आपको वर्तमान की स्थितियों को गहराई से समझे  और उन पर अमल करने का भी प्रयास करें.  कल का दिन आपका अच्छा बीतेगा.
00

शाहिद कपूर की देवा का हिस्सा बनीं कुब्रा सैत, फर्जी में कर चुके हैं साथ काम
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने बीते दिन दशहरा (24 अक्टूबर) के खास मौके पर अपनी नई फिल्म देवा का ऐलान किया था।इस थ्रिलर फिल्म में शाहिद की जोड़ी पहली बार दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ बनी है।अब खबर है कि अभिनेत्री कुब्रा सैत फिल्म देवा का हिस्सा बन गई हैं। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।इससे पहले शाहिद और कुब्रा वेब सीरीज फर्जी में साथ काम चुके हैं।
कुब्रा के एक करीबी सूत्र ने कहा, हां, कुब्रा देवा का हिस्सा होंगी। इसमें शाहिद कपूर एक पुलिस वाले की भूमिका में होंगे, लेकिन हम अभी उनके किरदार के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकते। कुब्रा फर्जी के बाद एक बार फिर से शाहिद के साथ जुडऩे के लिए उत्साहित हैं।शाहिद और पूजा की देवा अगले साल दशहरा के मौके पर यानी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
रोशन एंड्रयूज कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन
देवा का निर्देशन रोशन एंड्रयूज द्वारा किया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने हाथ मिलाया है।फिल्म में शाहिद एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे, जिसका नाम देवा है।देवा के अलावा शाहिद एक रोमांटि फिल्म का हिस्सा हैं, जिसमें वह कृति सैनन के साथ नजर आएंगे। इसका नाम अभी सामने नहीं आया है।यह फिल्म 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
००
0000

इरा खान, नुपुर शिखरे ने नो-गिफ्ट पॉलिसी का चुना विकल्प
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान बुधवार को नुपुर शिखरे के साथ अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने जा रही हैं।
यह जोड़ा मुंबई के बांद्रा इलाके में ताज लैंड्स एंड में एक अंतरंग समारोह की मेजबानी कर रहा है, इसलिए उन्होंने बिना उपहार वाले विकल्प को चुना है।
उन्होंने मेहमानों को कोई उपहार न लाने की सलाह दी है, लेकिन अगर वे उन्हें कुछ देना चाहते हैं, तो जोड़े ने कहा है कि वे उनके एनजीओ में दान कर सकते हैं।
इरा का गैर-लाभकारी संगठन मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित है।
नुपुर शिखरे ने 2022 में इरा को प्रपोज किया था। वह इरा और आमिर के आधिकारिक फिटनेस ट्रेनर हैं। शादी से पहले का जश्न मंगलवार को हल्दी समारोह के साथ शुरू हुआ।
बुधवार को होने वाले समारोह के लिए मेहमानों के बुधवार शाम 7 बजे से आने की उम्मीद है। समारोह में इरा लहंगा पहनेंगी और नुपुर टक्सीडो पहनेंगे।
इससे पहले इरा ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक अनोखी सेल्फी शेयर की, जिसमें वह च्ब्राइड-टू-बीज् हेडबैंड पहने हुए देखी जा सकती हैं।

गीतांजलि मिश्रा के विंटर आउटफिट में शॉल, ऊनी जैकेट शामिल
अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा ने अपने विंटर फैशन स्टाइल के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने आने वाले महीनों के लिए अपना वॉर्डरोब बदला है। उन्होंने अपने आउटफिट में शॉल, ऊनी जैकेट और थर्मल वियर को शामिल किया है।
सर्दियों के लिए अपने आरामदायक कपड़ों के बारे में बात करते हुए गीतांजलि ने कहा, च्च्मैंने हाल ही में रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी है, जिसने मुझे आगामी महीनों के लिए अपनी अलमारी बदलने के लिए प्रेरित किया है।
च्कुंडली भाग्यज् की अभिनेत्री ने कहा, च्च्हालांकि, जैसे ही सूरज डूबता है, मैं लखनऊ के प्रसिद्ध अमीनाबाद बाजार से हाल ही में खरीदी गई ऊनी जैकेट पहनती हूं। इसके अलावा, मैंने थर्मल वियर को शामिल करना शुरू कर दिया है।ज्ज्
उन्होंने आगे कहा, च्च्अपने लुक में विविधता लाने के लिए मैं शॉल को शामिल करती हूं, जिनमें से प्रत्येक को विशिष्ट रूप से तैयार किया गया है।ज्ज्
गीतांजलि ने कहा कि वह कभी-कभी इन्हें अपने किरदार के लुक में इस्तेमाल करती हैं, जो उन्हें गर्म और स्टाइलिश बनाए रखने के साथ-साथ राजेश के पहनावे से पूरी तरह मेल खाता है।
वह वर्तमान में सिटकॉम च्हप्पू की उलटन पलटनज् में राजेश के रूप में नजर आ रही हैं।
शो के मौजूदा ट्रैक में बच्चे हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) से नए साल की पार्टी में शामिल होने का अनुरोध करते हैं। वह चतुराई से उनके उत्साह को घरेलू उत्सव की ओर मोड़ देता है, और हर कोई सहमत हो जाता है। घर पर जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है, लेकिन एक मोड़ तब आता है जब बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) हप्पू को नए साल की पार्टी में एक रूसी डांसर के साथ जाते हुए दिखाता है।

मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकालने में मदद करेगा झलक दिखला जा : सागर पारेख
शो अनुपमा में समर के किरदार से घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता सागर पारेख ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो च्झलक दिखला जाज् में भाग लेने के बारे में खुलकर बात की।
सागर वाइल्डकार्ड दावेदार के रूप में शो में प्रवेश करेंगे। शो में वर्तमान में तनीषा मुखर्जी, करुणा पांडे, श्रीराम चंद्रा, शोएब इब्राहिम, शिव ठाकरे, मनीषा रानी, संगीता फोगट जैसे प्रतिभागी हैं।
शो में मौजूदगी के बारे में बताते हुए सागर ने कहा, च्च्मुझे लगता है कि च्झलकज् में आने का एकमात्र कारण है कि यह मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर लेकर आएगा। मुझे लगता है यह मजेदार होगा। मैं इसका अनुभव करना चाहता हूं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं इसे एक चुनौती के रूप में ले रहा हूं।ज्ज्
उन्होंने कहा कि वाइल्डकार्ड दावेदार के रूप में प्रवेश करना निश्चित रूप से कोई फायदा नहीं है क्योंकि उन्हें कोई च्सेफ्टी वीकज् नहीं मिल रहा है और फैसला तुरंत शुरू होने वाला है।
उन्होंने कहा, च्च्इसके अलावा ऐसे प्रतियोगी भी हैं, जो पेशेवर डांसर की तरह हैं और मैं एक गैर-डांसर हूं। यह पहली बार है कि मैं पेशेवर रूप से डांस कर रहा हूं और मैंने कभी डांस में एक भी कक्षा नहीं ली है। यह मेरे लिए वास्तव में कठिन और चुनौतीपूर्ण होने वाला है, उन वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों से मेल खाने के लिए जो पेशेवर डांसर हैं।ज्ज्
सागर शो में अन्य प्रतिभाशाली प्रतियोगियों के बारे में बहुत अच्छी तरह जानते हैं, लेकिन उनके लिए प्रतिस्पर्धा मायने नहीं रखती। डांस की तकनीक के बारे में बात करते हुए सागर ने बताया कि उन्हें डांस का कोई अनुभव नहीं है।
सागर ने आगे कहा, च्च्मैंने जो कुछ भी किया है, वह सोशल मीडिया पर रीलों के लिए 10 सेकंड के डांस की तरह है। प्रतिस्पर्धी टीवी रियलिटी शो की तुलना में यह बहुत ही अनौपचारिक डांस है। मुझे पता है कि यह निश्चित रूप से आसान काम नहीं है।ज्ज्
शो में सागर की कोरियोग्राफर शिवानी पटेल होंगी। यह शो सोनी पर प्रसारित होता है।
करीना कपूर, सैफ अली खान कोलकाता टीम के मालिक के रूप में आईएसपीएल में हुए शामिल
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में कोलकाता टीम के मालिक बन गए हैं।
इससे पहले अमिताभ आईएसपीएल के पहले संस्करण में मुंबई टीम के मालिक बने थे। बॉलीवुड के च्खिलाड़ीज् अक्षय लीग में श्रीनगर टीम के मालिक हैं।
बुधवार को करीना और सैफ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह आईएसपीएल में कोलकाता टीम के मालिक बन गए हैं।
इंस्टाग्राम पर 11.4 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाली करीना ने एक रील शेयर की, जिसमें गली क्रिकेट खेलने वाले युवा क्रिकेटरों को दिखाया गया था।
वीडियो को कैप्शन दिया गया था: च्च्क्रिकेट एक परंपरा है जिसे हम प्यार से संजोते हैं और साझा करते हैं, यह आखिरकार परिवार में चलता है।ज्ज्
कैप्शन में करीना अपने ससुर मंसूर अली खान पटौदी का जिक्र कर रही थीं, जो भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे।
पटौदी को 21 साल की उम्र में भारत का क्रिकेट कप्तान नियुक्त किया गया था। सैफ च्टाइगरज् पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे हैं।
पोस्ट में लिखा, च्ज्इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में टीम कोलकाता के अपने स्वामित्व की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, यह युवा महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए एक शानदार अवसर है और इस अनुभव का हिस्सा बनकर हमें इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती, टीम कोलकाता जीतने के लिए खेलें।ज्ज्
आईएसपीएल भारत का पहला टेनिस बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है जो स्टेडियम के अंदर खेला जाएगा। इसमें 19 मैच होंगे, जिसमें छह टीमें हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर हिस्सा लेगी।
फिल्मों की बात करें तो करीना की अगली फिल्म च्द क्रूज् और च्सिंघम अगेनज् है।

जॉली एलएलबी 3 में आमने-सामने होंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी
बच्चन पांडे में स्क्रीन शेयर करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म के पहले दो पार्ट हिट रहे हैं। इस बार फिल्म में दोनों कलाकार कानूनी लड़ाई में आमने-सामने होंगे।
एक विश्वसनीय सूत्र ने साझा किया है कि फिल्म की शूटिंग मई 2024 में शुरू होने वाली है।
सूत्र ने कहा, च्च्निर्देशक सुभाष कपूर ने जॉली एलएलबी की तीसरी किस्त के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार मुकाबला अक्षय बनाम अरशद होने जा रहा है। सुभाष ने एक ऐसे विषय को सुलझाया है, जो दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करता है। शूटिंग मई 2024 में शुरू होगी।
फिल्म का निर्माण डिज्नी और केप ऑफ गुड फिल्म्स कर रही है। प्रशंसकों ने पिछले भागों में दोनों जॉली को पसंद किया है, जबकि जगदीश त्यागी के रूप में अरशद को बहुत प्यार और प्रशंसा मिली, वहीं जगदीश मिश्रा के रूप में अक्षय को भी प्रशंसकों ने सराहा।
इस प्रोजेक्ट के अलावा अरशद और अक्षय च्वेलकम टू द जंगलज् पर भी साथ काम कर रहे हैं, जो 2024 में रिलीज होगी।

धोखे, झूठ और रहस्यों की झलक दिखाता है किलर सूप का ट्रेलर
मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज किलर सूप का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस दमदार ट्रेलर में एक महत्वाकांक्षी शेफ स्वाति शेट्टी की कहानी है, जो चाहती है कि दुनिया उसके पाया सूप का आनंद ले। इसमें सस्पेंस के साथ डार्क कॉमेडी की भी झलक है।
किलर सूप में मनोज बाजपेयी दोहरी भूमिकाओं में हैं, इसमें कोंकणा सेन शर्मा, नासिर, सयाजी शिंदे, लाल, अंबुथासन, अनुला नावलेकर और कानी कुसरुति ने भूमिका निभाई है।
ट्रेलर की शुरुआत मनोज बाजपेयी के किरदार के घायल होने और तू ही रे गाने से होती है, जैसे ही ट्रेलर में घटनाएं सामने आती हैं।
कोंकणा द्वारा अभिनीत स्वाति, हत्या करने और अपने पति की जगह उसके प्रेमी को लेने की योजना बनाती है, जो बिल्कुल वैसा ही दिखता है। इसके बाद कॉमेडी, रोमांच और हाई-वोल्टेज ड्रामा का कॉकटेल है।
सीरीज के बारे में बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, च्च्मेरे करियर में पहली बार मैं दोहरी भूमिका निभाऊंगा, दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। मैंने अभिषेक चौबे की निर्देशन क्षमता और एक शानदार कलाकार पर भरोसा किया, जिन्होंने किसी भी अन्य फिल्म के विपरीत पात्रों में जान फूंक दी। किलर सूप एक क्राइम थ्रिलर है।
कोंकणा सेन शर्मा ने कहा, च्च्स्वाति शेट्टी के किरदार में कदम रखना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव था क्योंकि किरदार में गहराई, अंधेरा और बहुत सारे पंच हैं। अभिषेक चौबे और प्रतिभाशाली अभिनेताओं के समूह के साथ सीरीज पर काम करना एक खुशी की बात थी। ट्रेलर उस विचित्र दुनिया की झलक पेश करता है।
चेतना कशिक और हनी त्रेहन द्वारा निर्मित, किलर सूप 11 जनवरी, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

आइस बाथ के फायदों से अनजान हैं, तो आइए जानते हैं इसके कुछ गजब के फायदे
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटी आइस बाथ लेते नजर आ रहे हैं। कड़ाके की ठंड में अक्सर लोग नहाने के कतराते हैं। इस मौसम में नहाने का ख्याल ही आपके रोंगटे खड़े कर देता है। ऐसे में आइस बाथ के बारे में सुनकर तो कंपकंपी ही छूट जाती होगी। हालांकि, आपकी सेहत के लिए काफी गुणकारी होता है। बर्फ के ठंडे पानी से नहाना क्रायोथेरेपी का एक प्रकार है, जिसे विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के इलाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
यही वजह है कि अक्सर कई मशहूर हस्तियां अक्सर ठंडे पानी में डुबकी लगाती नजर आती रहती हैं। अगर आप आइस बाथ के फायदों से अनजान हैं, तो आइए जानते हैं इसके कुछ गजब के फायदे-
नींद को बढ़ावा दें
बर्फ के पानी से स्नान करने से आपकी नींद बेहतर होती है। दरअसल, इसकी मदद से पैरासिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम सक्रिय करने में मदद मिल सकती है, जिससे रात में बेहतर नींद आ सकती है।
आपके दिल के लिए फायदेमंद
बर्फ के पानी से नहाने से आपके दिल को भी काफी फायदा मिलता है। आइस बाथ लेने से पेरिफेरल वैस्कुलर सिस्टम को एक्टिव करने में मदद मिलती है, जो आपके हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
वजन घटाने में मददगार
अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो बर्फ के पानी से नहाना आपके लिए फायदेमंद होगा। शॉर्ट-टर्म बर्फ के पानी से नहाने से आपको बिना अपनी डाइट में बदलाव किए वजन घटाने में मदद मिलती है।
दर्द से राहत दिलाए
हैवी एक्सरसाइज के बाद अगर आप बर्फ के पानी से नहाते हैं, तो उससे आपको मांसपेशियों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिलती है।
याददाश्त और ऊर्जा को बढ़ावा दें
आइस बाथ लेने से नर्वस सिस्टम और स्ट्रेस हार्मोन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जो आपके मूड और ऊर्जा के स्तर को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *