आने वाली पीढ़ी शिक्षा की ओर शत प्रतिशत चलेगी, तो निश्चित भारत विकसित हो
कन्नौज। ग्राम पंचायत रजईमउ राजा में मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ पहुंचे । सांसद सुब्रत पाठक जिले के आला अधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी का स्वागत कर केंद्र वा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को बताया गया ।भारत को 2047 तक विकसित करने का संकल्प लिया गया ।सांसद ने कहा की जब हमारी आने वाली पीढ़ी शिक्षा की ओर शत प्रतिशत की चल पड़ेगी और निश्चित रूप से भारत विकसित होगा। क्योंकि बच्चो में हुनर की कोई कमी नही। और जो योजना के पात्र परिवार को अभी तक लाभ से वंचित रह गए है मोदी की गारंटी है। उनको भी लाभ मिलकर रहेगा ।इस मौके पर कन्नौज ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया , जिला मंत्री कुलदीप सिंह दोहरे , युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह , मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह चौहान , सोनू सिंह , उत्तम भदौरिया , सौरभ दुबे , राम जी पांडे ,सौरभ अवस्थी , महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रेखा सिंह , कार्यक्रम ग्राम प्रधान की अध्यक्षता राम सनेही राजपूत ने की।कार्यक्रम मे विभाग के अधिकारी और ग्राम वासी उपस्थित रहे।