त्रिपुरा: विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने बताया आरोपी डिप्रेशन का शिकार
देश
हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल ने बताया, बिश्वजीत ने कबूल किया है कि वह अवसाद (डिप्रेशन) से ग्रस्त है और विमान से छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था।
गुवाहटी अगरतला इंडिगो विमान के बीच उड़ान में आपातकालीन दरवाजा खोलने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति अवसाद (डिप्रेशन) का शिकार है और विमान से कूदने की कोशिश कर रहा था। पश्चिम त्रिपुरा के जिरानिया का रहने वाला 41 वर्षीय बिश्वाजीत देबाथ को पुलिस ने विमान में सैकड़ों लोगों की जिंदगी को जोखिम में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने इस दौरान विमान के क्रू सदस्यों से हाथापाई भी की। हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल ने बताया, ‘बिश्वजीत ने कबूल किया है कि वह अवसाद (डिप्रेशन) से ग्रस्त है और विमान से छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।’
आरोपी गुरुवार को दोपहर के एक बजे विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा था। उस समय विमान महाराजा बीर विक्रम एयरपोर्ट के रनवे से 15 मील की दूरी पर उड़ान भर चुकी थी। इस दौरान विमान के क्रू के अलावा अन्य यात्री भी उसे आपातकालीन दरवाजा खोलने से रोक रहे थे।